बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 37,982.74 अंक पर बंद हुआ

By भाषा | Published: July 23, 2019 04:54 PM2019-07-23T16:54:34+5:302019-07-23T16:54:34+5:30

Sensex, Nifty End Lower for 4th Day; Bank, Auto Stocks Drag | बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 37,982.74 अंक पर बंद हुआ

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहे।

Highlightsनिफ्टी लगभग स्थिर रुख के साथ 15.15 अंक या 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 11,331.05 अंक पर बंद हुआ।कारोबार के दौरान इसने 37,898.90 अंक का निचला स्तर और 38,217.81 अंक का उच्चस्तर भी छुआ।

शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार चौथी कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला कायम रहा। वित्तीय और वाहन कंपनियों के शेयरों में आखिरी घंटे में चली बिकवाली से बाजार नीचे आए।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान कुल मिला कर 319 अंक ऊपर नीचे होने के बाद अंत में 48.39 अंक या 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 37,982.74 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 37,898.90 अंक का निचला स्तर और 38,217.81 अंक का उच्चस्तर भी छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग स्थिर रुख के साथ 15.15 अंक या 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 11,331.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,302.80 अंक के निचले स्तर तक गया। इसने 11,398.15 अंक का उच्चस्तर भी छुआ।

सेंसेक्स की कंपनियों में एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, बजाज आटो, ओएनजीसी और टाटा स्टील के शेयर 2.49 प्रतिशत तक नीचे आए। वहीं दूसरी ओर पावरग्रिड, कोटक बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, आईटीसी और एशियन पेंट्स के शेयरों में 2.94 प्रतिशत तक का लाभ दर्ज हुआ।

सैंक्टम वेल्थ मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा कि विदेशी निवेशकों की निकासी की वजह से मुख्य रूप से बाजार में बिकवाली चल रही है। इसके अलावा बाजार बजट से भी निराश है और कंपनियों के तिमाही नतीजे भी उम्मीद के अनुकूल नहीं हैं।

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में चल रहे थे। 

Web Title: Sensex, Nifty End Lower for 4th Day; Bank, Auto Stocks Drag

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे