शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की उछाल, निफ्टी भी 18,240 के पार

By भाषा | Updated: October 22, 2021 10:43 IST2021-10-22T10:43:09+5:302021-10-22T10:43:09+5:30

Sensex jumps more than 200 points in early trade, Nifty also crosses 18,240 | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की उछाल, निफ्टी भी 18,240 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की उछाल, निफ्टी भी 18,240 के पार

मुंबई, 22 अक्टूबर वैश्विक बाजारों में व्यापक स्तर पर सकारात्मक रुख और एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टाइटन एवं बजाज ऑटो के शेयरों में तेजी के साथ सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक ऊपर चढ़ा।

शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 207.09 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 61,130.59 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 65.65 अंक या 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,243.75 पर था।

सेंसेक्स में एचडीएफसी लगभग दो प्रतिशत की तेजी के साथ शीर्ष पर था। इसके बाद टाइटन, पावरग्रिड, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों का स्थान रहा।

दूसरी ओर, एनटीपीसी, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस के शेयरों को नुकसान हुआ।

पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 336.46 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,923.50 पर और निफ्टी 88.50 अंक या 0.48 प्रतिशत गिरकर 18,178.10 पर बंद हुआ था।

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को 2,818.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में हांगकांग, टोक्यो, शंघाई और सियोल मध्य सत्र सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत गिरकर 84.15 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex jumps more than 200 points in early trade, Nifty also crosses 18,240

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे