सेंसेक्स 476 अंक की छलांग के साथ सर्वकालिक उच्चस्तर पर, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

By भाषा | Published: September 15, 2021 04:24 PM2021-09-15T16:24:18+5:302021-09-15T16:24:18+5:30

Sensex jumps 476 points to all-time high, Nifty also has a new record | सेंसेक्स 476 अंक की छलांग के साथ सर्वकालिक उच्चस्तर पर, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

सेंसेक्स 476 अंक की छलांग के साथ सर्वकालिक उच्चस्तर पर, निफ्टी का भी नया रिकॉर्ड

मुंबई, 15 सितंबर विदेशी पूंजी के प्रवाह के बीच टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), भारती एयरटेल तथा टाइटन के शेयरों में तेजी से बुधवार को सेंसेक्स 476 अंक की छलांग के साथ अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 476.11 अंक या 0.82 प्रतिशत के लाभ के साथ 58,723.20 अंक पर बंद हुआ। यह इसका नया रिकॉर्ड है। दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 58,777.06 अंक के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर को भी छुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 139.45 अंक या 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,519.45 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी का भी यह नया रिकॉर्ड है। दिन में कारोबार के दौरान निफ्टी 17,532.70 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी का शेयर सबसे अधिक सात प्रतिशत चढ़ गया। भारती एयरटेल, टाइटन, एचसीएल टेक, एसबीआई, पावरग्रिड, टीसीएस तथा एक्सिस बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।

वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनेंस और नेस्ले इंडिया के शेयरों में गिरावट आई।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को दूरसंचार क्षेत्र के लिए राहत पैकेज को मंजूरी दी। इसके तहत दूरसंचार कंपनियों पर सांविधिक बकाये के भुगतान की चार साल की छूट दी गई है। इसके अलावा क्षेत्र में स्वत: मंजूर मार्ग से 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति दी गई है।

साथ ही मंत्रिमंडल ने वाहन, वाहन कलपुर्जा क्षेत्र और ड्रोन उद्योग के लिए 26,058 करोड़ रुपये की उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को भी मंजूरी दी है।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, जापान के निक्की तथा हांगकांग के हैंगसेंग में नुकसान रहा। वहीं दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.37 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex jumps 476 points to all-time high, Nifty also has a new record

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे