आसमान पर शेयर बाजार, सेंसेक्स का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, पहुंचा 40,600 पार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 6, 2019 02:26 PM2019-11-06T14:26:26+5:302019-11-06T14:26:26+5:30

बुधवार सुबह कमजोर वैश्विक रुख के बीच एचडीएफसी रिलायंस , आईटीसी , एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में दबाव से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 142 अंक गिर गया था।

Sensex hits new all-time high of 40,607 as banking shares rise; Nifty breaches 12,000-mark | आसमान पर शेयर बाजार, सेंसेक्स का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, पहुंचा 40,600 पार

फाइल फोटो

Highlightsमंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 11917.20 अंक पर बंद हुआ था।  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 47.90 अंक यानी 0.40 प्रतिशत घटकर 11,869.30 अंक पर चल रहा था। 

शेयर बाजार में दिवाली से बाद धूम जारी है। बुधवार को सेंसेक्स ने ऐतिहासिक उछाल लगाते हुए 40,600 का आंकड़ा पार कर लिया है। निफ्टी भी दिन के कारोबार में 12 हजार पार गया। बता दें कि मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान 413 अंक तक घूमने के बाद अंत में 53.73 अंक या 0.13 प्रतिशत के नुकसान से 40,248.23 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 24.10 अंक या 0.20 प्रतिशत के नुकसान से 11,917.20 अंक पर बंद हुआ था। 

इससे पहले बुधवार सुबह कमजोर वैश्विक रुख के बीच एचडीएफसी रिलायंस , आईटीसी , एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में दबाव से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 142 अंक गिर गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 142.41 अंक यानी 0.35 प्रतिशत गिरकर 40,105.82 अंक पर आ गया। इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 47.90 अंक यानी 0.40 प्रतिशत घटकर 11,869.30 अंक पर चल रहा था। 

सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल , एचसीएल टेक , आईटीसी , एक्सिस बैंक , बजाज ऑटो , एचडीएफसी , एचडीएफसी बैंक , टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.65 प्रतिशत तक की गिरावट आई। वहीं , सन फार्मा के शेयर में सबसे ज्यादा पांच प्रतिशत तक की तेजी आई। इसके अलावा , टेक महिंद्रा , येस बैंक , इंफोसिस , वेदांता , महिंद्रा एंड महिंद्रा और एलएंडटी के शेयर 1.13 प्रतिशत तक बढ़ गए।

शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध रूप से 473.17 करोड़ रुपये की खरीदी की जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,593.71 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध बिकवाल रहे। 

Web Title: Sensex hits new all-time high of 40,607 as banking shares rise; Nifty breaches 12,000-mark

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे