शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों से अधिक चढ़ा, निफ्टी 11,150 के पार

By भाषा | Published: August 6, 2020 10:37 AM2020-08-06T10:37:47+5:302020-08-06T10:53:12+5:30

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे मजबूत होकर 74.80 के स्तर पर आया

Sensex gained over 150 points in early trade, the Nifty crossed 11,150 | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों से अधिक चढ़ा, निफ्टी 11,150 के पार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंकों से अधिक चढ़ा, निफ्टी 11,150 के पार

Highlightsसेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी ओएनजीसी में देखने को मिली। भारती एयरटेल, एमएंडएम और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट हुई।

भारतीय रिजर्व बैंक की नीतिगत समीक्षा के नतीजे आने से पहले गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में 150 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 183 अंक या 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,846.33 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 52.70 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 11,154.35 पर था।

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी ओएनजीसी में देखने को मिली। इसके अलावा टेक महिंद्रा, टीसीएस, एचसीएल टेक, एनटीपीसी, इंफोसिस और एचडीएफसी बढ़त के साथ कारोबार करने वाले शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर मारुति, एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, एमएंडएम और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट हुई।

पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 24.58 अंक या 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37,663.33 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी में 6.40 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट हुई थी। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 60.18 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। कारोबारियों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के परिणाम आने से पहले निवेशकों का रुख सकारात्मक है। 

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे चढ़ा

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा के नतीजों से पहले गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 16 पैसे की तेजी आई और यह 74.78 के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूती के साथ 74.82 के स्तर पर खुला और तेजी दर्शाता हुआ 74.78 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे अधिक है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.94 पर बंद हुआ था।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि निवेशकों का ध्यान आरबीआई की मौद्रिक नीति पर होगा, जिसके नतीजे गुरुवार को आने हैं। आईएफए ग्लोबल के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक गोयनका ने कहा कि समीक्षा में दरों में 0.25 प्रतिशत कटौती की उम्मीद है। इसके अलावा नीतिगत बयान पर भी सबकी नजर होगी। कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और अमेरिकी मुद्रा की कमजोरी ने भी रुपये को समर्थन दिया।

Web Title: Sensex gained over 150 points in early trade, the Nifty crossed 11,150

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे