ऑटो और फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में गिरावट, सेंसेक्स 118, निफ्टी 23 प्वाइंट गिरा

By भाषा | Published: May 31, 2019 06:27 PM2019-05-31T18:27:09+5:302019-05-31T18:27:09+5:30

पिछली सरकार में रक्षा मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण इस सरकार में वित्त एवं कारपोरेट मामलों की मंत्री होंगी। इनके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को नया गृह मंत्री बनाया गया है।

Sensex falls 118 points to close at 39,714, Nifty down 23 points auto, financial stocks big losers | ऑटो और फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में गिरावट, सेंसेक्स 118, निफ्टी 23 प्वाइंट गिरा

गुरुवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1664.74 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की।

वाहन एवं वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट से शुक्रवार को भारी उथल-पुथल भरे सत्र में बीएसई का सेंसेक्स 118 अंक गिरकर बंद हुआ। एनएसई का निफ़्टी भी 23 अंक लुढ़क कर 12,000 अंक के स्तर के नीचे आकर बंद हुआ। हालांकि, साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में 279.4 अंक तथा निफ्टी में 78.70 अंकों की तेजी रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में मंत्रालयों के बंटवारे के बीच शेयर बाजार पर अन्य वैश्विक एवं घरेलू कारकों का दबाव रहा।

सेंसेक्स में करीब 750 अंकों की उथल-पुथल रही। सेंसेक्स अंततः 117.77 अंक यानी 0.30 प्रतिशत गिरकर 39,714.20 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 40,122.34 अंक के दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गया। एक समय बाजार 39,374.24 अंक के निचले स्तर पर भी रहा।

एनएसई का निफ्टी भी 23.10 अंक यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 11,922.80 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक सर्वाधिक 4.27% गिरा। अन्य कंपनियों में आईटीसी, वेदांता और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 3.61% तक गिरे। एशियन पेंट्स, टीसीएस और एचसीएल टेक के शेयर 2.43% तक मजबूत हो गए।

कारोबारियों ने कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने सतर्कता बरती। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार पिछली सरकार में रक्षा मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण इस सरकार में वित्त एवं कारपोरेट मामलों की मंत्री होंगी। इनके अलावा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को नया गृह मंत्री बनाया गया है। पूर्व गृह मंत्री राजनाथ सिंह अब नए रक्षा मंत्री बने हैं। पूर्व प्रदेश सचिव एस जयशंकर को विदेश मंत्रालय दिया गया है।

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1664.74 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की। हालांकि घरेलू संस्थान संस्थागत निवेशक 1122.60 करोड़ रुपए के शुद्ध बिकवाल रहे। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में नरमी के संकेतों से भी घरेलू बाजार में निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा। एशियाई बाजार मिश्रित रहे जबकि यूरोपीय बाजारों ने गिरावट में कारोबार की शुरुआत की।

Web Title: Sensex falls 118 points to close at 39,714, Nifty down 23 points auto, financial stocks big losers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे