कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 500 और निफ्टी 150 अंक गिरे

By भाषा | Published: September 24, 2018 01:07 PM2018-09-24T13:07:15+5:302018-09-24T13:36:43+5:30

एशियाई बाजारों में, सार्वजनिक अवकाश के चलते जापान और चीन के बाजार बंद रहे जबकि हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक 1.29 प्रतिशत गिरा।

Sensex down 200 points and nifty below more then 65 points | कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 500 और निफ्टी 150 अंक गिरे

फाइल फोटो

मुंबई, 24 सितंबर: एशियाई बाजार में कमजोर रुख के बीच कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों, रीयल्टी, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक गिरा था। लेकिन दोपहर तक यह गिरावट जारी रही। दोपहर एक बजे तक सेंसेक्स 500 अंक नीचे गिर गया। रुपये की गिरावट ने भी निवेशकों के रुख को प्रभावित किया।

इससे पहले बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ 36,924.72 अंक पर खुला। हालांकि जल्दी ही 210.22 अंक यानी 0.57 प्रतिशत लुढ़क कर 36,631.38 अंक पर आ गया। पिछले चार कारोबार दिवस में सेंसेक्स 1,249.04 अंक गिरा था।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 65.50 अंक यानी 0.59 प्रतिशत गिरकर 11,077.60 अंक पर रहा। लोकिन दोहपर तक यह गिरावट 150 अंक से भी ज्यादा पहुंच गई।

ब्रोकरों ने कहा कि रुपये में कमजोरी और उत्साहजनक कदम के अभाव के साथ कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से बाजार कमजोर बना रहा। कच्चा तेल फिर से 79 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं, रुपया आज शुरुआती कारोबार में 29 पैसे गिरकर 72.49 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 760.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) 497.03 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे।

अन्य एशियाई बाजारों में, सार्वजनिक अवकाश के चलते जापान और चीन के बाजार बंद रहे जबकि हांगकांग का हेंग सेंग सूचकांक 1.29 प्रतिशत गिरा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल सूचकांक शुक्रवार को 0.32 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ।

 

Web Title: Sensex down 200 points and nifty below more then 65 points

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे