Sensex crashes 1,115 points: बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में 1,115 अंक की भारी गिरावट, निफ्टी धड़ाम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 24, 2020 04:55 PM2020-09-24T16:55:02+5:302020-09-24T19:03:53+5:30

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद और नीचे गया। अंत में यह 1,114.82 अंक या 2.96 प्रतिशत के नुकसान से 36,553.60 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 326.30 अंक या 2.93 प्रतिशत टूटकर 10,805.55 अंक रह गया।

Sensex crashes 1,115 points market crash falls Nifty slips to 10,805.5 | Sensex crashes 1,115 points: बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स में 1,115 अंक की भारी गिरावट, निफ्टी धड़ाम

अर्थव्यवस्थाओं में कोविड-19 कर दूसरा दौर शुरू होने की आशंका से भी धारणा प्रभावित हुई।

Highlightsवैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच यहां भी सेंसेक्स में 1,115 अंक की भारी गिरावट दर्ज की गई।इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.22 प्रतिशत के नुकसान से 41.68 डॉलर प्रति बैरल पर बोला गया।अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 32 पैसे टूटकर 73.89 रपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

मुंबईः शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। वैश्विक बाजारों में बिकवाली के बीच यहां भी सेंसेक्स में 1,115 अंक की भारी गिरावट दर्ज की गई।

एनएसई का निफ्टी 10,800 के करीब पहुंचा। प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में कोविड-19 संक्रमण का दूसरा दौर शुरू होने की आशंका के बीच वैश्विक बाजारों में जमकर बिकवाली का सिलसिला चला। केंद्रीय बैंकों की ओर से अर्थव्यवस्था की सुस्ती दूर करने के लिये किसी तरह के नए प्रोत्साहनों की घोषणा नहीं होने से बाजारों की धारणा प्रभावित हुई।

घरेलू मोर्चे पर रुपये में भारी गिरावट तथा शेयर बाजार में वायदा एवं विकल्प खंड में निपटान कारोबार की वजह से भी बाजार में जबर्दस्त गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद और नीचे गया। अंत में यह 1,114.82 अंक या 2.96 प्रतिशत के नुकसान से 36,553.60 अंक पर बंद हुआ।

चार मई के बाद यह सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट

चार मई के बाद यह सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। उस दिन सेंसेक्स 2,000 अंक से अधिक अंक टूटा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 326.30 अंक या 2.93 प्रतिशत टूटकर 10,805.55 अंक रह गया। पिछले छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,749.25 अंक नीचे आ चुका है। इस दौरान निफ्टी में 799 अंक की गिरावट आई है। इस बीच, बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.95 लाख करोड़ रुपये घटकर 1,48,76,217.22 करोड़ रुपये रह गया।

बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को 3.95 लाख करोड़ रुपये की पूंजी का नुकसान हुआ है। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर अन्य सभी में नुकसान रहा। हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर 0.36 प्रतिशत के लाभ में बंद हुआ। इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे अधिक 7.10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई। बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, टीसीएस और टाटा स्टील में भी गिरावट रही।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, ‘‘कमजोर वैश्विक रुख के बीच अमेरिका से चिंताजनक आंकड़ों की वजह से बाजारों में गिरावट आई। इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण फिर उबरने की चिंता से यूरो क्षेत्र के बाजार टूट गए। भारतीय बाजारों में टीसीएस और इन्फोसिस की अगुवाई में जबर्दस्त नुकसान रहा। इन दोनों कंपनियों के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पिछले पांच माह के दौरान बाजार में सुधार लाने में मुख्य योगदान दिया।’’

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप में 2.28 प्रतिशत तक का नुकसान रहा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 32 पैसे टूटकर 73.89 प्रति डॉलर पर आ गया। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 2.59 प्रतिशत टूट गया। चीन का शंघाई कम्पोजिट, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग भी 1.82 प्रतिशत नीचे आए। इस बीच, वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.22 प्रतिशत के नुकसान से 41.68 डॉलर प्रति बैरल पर बोला गया।

रुपया 32 पैसे की गिरावट के साथ 73.89 प्रति डॉलर पर

घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली तथा विदेशी कोषों की निकासी से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई जिससे बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे की गिरावट के साथ 73.89 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ 73.82 पर खुला और अंत में पिछले बंद भाव के मुकाबले रुपया 32 पैसे की गिरावट के साथ 73.89 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बुधवार को रुपया एक पैसे की तेजी के साथ 73.57 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने 73.75 के ऊपरी स्तर और 73.96 के निचले स्तर को देखा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि छह प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 94.42 हो गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 3,912.44 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। वैश्विक बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.77 प्रतिशत गिरकर 41.45 डॉलर प्रति बैरल पर था। 

Web Title: Sensex crashes 1,115 points market crash falls Nifty slips to 10,805.5

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे