वित्तमंत्री की घोषणाओं के बाद सेंसेक्स में 1800 अंकों की ऐतिहासिक तेजी, रुपये ने भी लगाई बड़ी छलांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 20, 2019 11:32 AM2019-09-20T11:32:27+5:302019-09-20T11:43:40+5:30

निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घरेलू कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स को घटाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने यह घोषणा जीएसटी काउंसिल की गोवा में आज होने वाली अहम बैठक से ठीक पहले की है।

Sensex and Nifty rises after nirmala sitharaman announcement for economy, Rupee Strong | वित्तमंत्री की घोषणाओं के बाद सेंसेक्स में 1800 अंकों की ऐतिहासिक तेजी, रुपये ने भी लगाई बड़ी छलांग

वित्तमंत्री की घोषणाओं के बाद सेंसेक्स में 1800 अंकों की ऐतिहासिक तेजी, रुपये ने भी लगाई बड़ी छलांग

Highlightsबृहस्पतिवार को सेंसेक्स 470.41 अंक यानी 1.29 प्रतिशत तथा निफ्टी 135.85 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था।बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1273 अंकों की तेजी के साथ 37,369 अंक पर चल रहा है।

मजबूत घरेलू एवं वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग, वाहन और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों में तेजी से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंकों से अधिक की बढ़त में खुला। लेकिन वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के कॉर्पोरेट टैक्स घटाने की घोषणा के बाद सेंसेक्स में 1800 अंको का उछाल आया है। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स इस तेजी के साथ 37,967 अंक पर चल रहा है।

इसी तरह एनएसई के निफ्टी भी भारी उछाल देखने को मिला है। 500 अंकों की बढ़ोतरी के साथ यह 11,556 अंक पर चल रहा है। अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की वित्तमंत्री की घोषणा से रुपया 66 पैसे उछलकर 70.68 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। आम बजट पेश करने के बाद पहली बार बाजार ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है।

निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घरेलू कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स को घटाने की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने यह घोषणा जीएसटी काउंसिल की गोवा में आज होने वाली अहम बैठक से ठीक पहले की है।

जरूर पढ़ेंः- निर्मला सीतारमण का घरेलू कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स घटाने का ऐलान, सेंसेक्स में बड़ी उछाल

बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 470.41 अंक यानी 1.29 प्रतिशत तथा निफ्टी 135.85 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो और इंडसइंड बैंक 2.22 प्रतिशत की तेजी में चल रही थीं। 

विशेषज्ञों के अनुसार, रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर घटाने तथा अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिये सरकार के द्वारा घोषणाओं की उम्मीद में निवेशकों में उत्साह रहा। बाजार की निगाहें जीएसटी परिषद की बैठक पर भी लगी हुई हैं। वैश्विक बाजारों में तेजी देखने को मिली। एशियाई बाजार कारोबार के दौरान बढ़त में चल रहे थे।

Web Title: Sensex and Nifty rises after nirmala sitharaman announcement for economy, Rupee Strong

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे