900 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स ओपन, निफ्टी में 250 प्वाइंट की तेजी, 1 दिन बाद उछाल, जानें

By आकाश चौरसिया | Published: August 6, 2024 09:57 AM2024-08-06T09:57:00+5:302024-08-06T11:05:29+5:30

Share Market: सेंसेक्स बाजार में आज 900 अंकों के साथ खुला, दूसरी तरफ निफ्टी में 250 प्वाइंट्स से उछाल आई है। हालांकि, दोनों बड़े इंडेक्स में कुल 1% की बढ़त हुई। लेकिन, एक दिन में ऐसा क्या हुआ कि पिछले दिन मार्केट गिरा और दूसरे दिन बाजार में उछाल हो गई। यहां जानें पूरी जानकारी..

Sensex above 900 points and Nifty also crosses 24000 level Know the reason for 1% rise here | 900 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स ओपन, निफ्टी में 250 प्वाइंट की तेजी, 1 दिन बाद उछाल, जानें

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsदो कारोबारी दिनों के दौरान निवेशकों के 20 लाख करोड़ रु से ज्यादा की रकम साफ हो गईआज मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 900 अंकों की तेजी के साथ खुलादूसरी तरफ निफ्टी भी 267.95 अंकों से बढ़त के साथ 24,327.65 के लेवल पर कारोबार कर रहा

Share Market: आज मार्केट खुलते ही सेंसेक्स 900 अंकों की तेजी के साथ खुला, जिससे लो पर रहा इसका लेवल 79,638.25 से ऊपर चला गया है। दूसरी तरफ निफ्टी भी बाजार में 267.95 अंकों से बढ़त के साथ 24,327.65 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं, अगर सोमवार की बात करें तो करीब 2400 अंकों से सेंसेक्स को तगड़ा झटका लगा था और साथ में निफ्टी से जुड़े बैंकों को अच्छा खासा नुकसान हुआ था। लेकिन, मंगलवार को मार्केट में वापसी की और निवेशकों के शुरुआती रुझान से मार्केट में फेरबदल देखने को मिला।

इसके साथ दो कारोबारी दिनों के दौरान निवेशकों के 20 लाख करोड़ रु से ज्यादा की रकम साफ हो गई है। माना ये जा रहा है कि अमेरिका में मंदी की आशंका जताई जा रही है। मार्केट में गिरावट की एक वजह ये भी है कि ईरान-इजरायल युद्ध और जापान सरकार ने रेट में बढ़ोतरी की, इसका प्रभाव भारत के बाजार में देखने को मिला। 

खबरों के मुताबिक, अमेरिका की मंदी ने निवेशकों के मन को बदल दिया है, ईरान द्वारा इजरायल पर किसी वक्त भी हमला, भारत में निराशाजनक तिमाही नतीजे और ऊथल-पुथल ने मार्केट को हिलाकर रख दिया। ये भी एक बड़ा कारण सामने निकल कर आ रहा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोटक सिक्योरिटीज की इक्विटी रिसर्च हेज श्रीकांत चौहाने ने कहा कि अब तक ज्यादा गिरावट हुई। अब हम इंट्राडे में पुलबैक की उम्मीद कर रहे हैं। निफ्टी और सेंसेक्स का सपोर्ट 24,000 और 78,500 लेवल होगा। इसके ऊपर 24,150-24,250 और 79,000-79,300 के स्तर पर पुलबैक आ सकता है। सरी तरफ, इनका कहना है कि निफ्टी का स्तर 24,000 से नीचे और सेंसेक्स का मूल्य 78,500 से नीचे होना दबाव को बढ़ा सकता है।  

Web Title: Sensex above 900 points and Nifty also crosses 24000 level Know the reason for 1% rise here

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे