श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने भारत में 'हरित योद्धा' पहल शुरू की

By भाषा | Published: November 25, 2021 04:51 PM2021-11-25T16:51:05+5:302021-11-25T16:51:05+5:30

Schneider Electric launches 'Green Warrior' initiative in India | श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने भारत में 'हरित योद्धा' पहल शुरू की

श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने भारत में 'हरित योद्धा' पहल शुरू की

नयी दिल्ली, 25 नवंबर श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने बृहस्पतिवार को भारत में 'हरित योद्धा' पहल शुरू करने की घोषणा की। इस पहल का उद्देश्य उद्योगों, व्यवसायों और लोगों को जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिये ठोस कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

कंपनी की पहल का मकसद भारत द्वारा सीओपी-26 में कार्बन उत्सर्जन को लेकर की गई प्रतिबद्धता का समर्थन भी करना है।

श्नाइडर इलेक्ट्रिक ने एक बयान में कहा, "कंपनी ने व्यवसायों, उद्योगों और व्यक्तियों को एक साथ आने और जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में ठोस कदम को लेकर प्रोत्साहित तथा समर्थन करने के लिए देश में 'ग्रीन योद्धा' पहल की शुरुआत की है।"

इस कदम के साथ कंपनी ने सीमेंट, लोहा और इस्पात, वाणिज्यिक और औद्योगिक भवन, गैर-धातु खनिज और रसायन उद्योग से इस सामान उद्देश्य को लेकर एक साथ काम करने का आग्रह भी किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Schneider Electric launches 'Green Warrior' initiative in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे