एसबीआई 466 करोड़ रुपये की वसूली को 11 खातों की ई-नीलामी करेगा

By भाषा | Published: October 20, 2019 03:56 PM2019-10-20T15:56:24+5:302019-10-20T15:56:24+5:30

SBI to e-auction 11 accounts to recover Rs 466 crore | एसबीआई 466 करोड़ रुपये की वसूली को 11 खातों की ई-नीलामी करेगा

बैंक ने कहा कि इन वित्तीय संपत्तियों को 12 अक्टूबर को दिखाया गया

HighlightsSBI सात नवंबर को 11 ऋण खातों की ई-नीलामी करेगा। बैंक ने कहा कि इन वित्तीय संपत्तियों को 12 अक्टूबर को दिखाया गया

भारतीय स्टेट बैंक 466.49 करोड़ रुपये की वसूली को सात नवंबर को 11 ऋण खातों की ई-नीलामी करेगा। नीलामी के लिए जारी नोटिस में कहा गया है कि नियामीय दिशानिर्देशों के तहत बैंक की संशोधित नीति के अनुसार 11 ऋण खातों को संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी)-बैंकों-गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) और वित्तीय संस्थानों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।

बैंक ने कहा कि इन वित्तीय संपत्तियों को 12 अक्टूबर को दिखाया गया और नीलामी सात नवंबर को होगी। जिन प्रमुख गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) वाले खातों की नीलामी की जानी है उनमें भाटिया ग्लोबल ट्रेडिंग (बीजीटीएल) शामिल है। इस फर्म पर बैंक का 177.02 करोड़ रुपये है।

इसके अलावा भाटिया कोक एंड एनर्जी लि. (104.15 करोड़ रुपये), भाटिया कोल वॉशरीज (12.58 करोड़ रुपये) और एशियन नैचुरल रिसोर्सेज (इंडिया) लि. (2.18 करोड़ रुपये) के खाते भी इसमें नीलामी की सूची में शामिल हैं। महाराष्ट्र स्टील्स प्राइवेट लि. (40.51 करोड़ रुपये), अंशुल स्टील लि. (37.70 करोड़ रुपये) और विधाता मेटल्स (36.98 करोड रुपये) के बकायों को भी बैंक नीलाम करने जा रहा है। 

Web Title: SBI to e-auction 11 accounts to recover Rs 466 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे