SBI 820 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली के लिए 12 NPA खाते बेचेगा, सबसे बड़ा NPA 396.74 करोड़ रुपये का

By विशाल कुमार | Published: March 20, 2022 02:30 PM2022-03-20T14:30:27+5:302022-03-20T14:34:43+5:30

एसबीआई ने कहा कि इनमें सबसे बड़ा एनपीए खाता ऊर्जा एंड मेटल्स लिमिटेड का 396.74 करोड़ रुपये का है, जिसे 85 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य के साथ 29 मार्च, 2022 को होने वाली ई-नीलामी में बेचा जाएगा।

sbi-lines-up-12-npa-accounts-for-sale-to-arcs-to-recover-dues-of-over-rs-820-crore | SBI 820 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली के लिए 12 NPA खाते बेचेगा, सबसे बड़ा NPA 396.74 करोड़ रुपये का

SBI 820 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली के लिए 12 NPA खाते बेचेगा, सबसे बड़ा NPA 396.74 करोड़ रुपये का

Highlightsएसबीआई ने इस महीने से 13 अप्रैल तक कुल 12 एनपीए को बिक्री के लिए रखा है।सबसे बड़ा एनपीए खाता ऊर्जा एंड मेटल्स लिमिटेड का 396.74 करोड़ रुपये का है।बैंक 30 मार्च को कुल 112.05 करोड़ रुपये के छह खातों की ई-नीलामी करेगा।

नई दिल्ली: देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 820 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली के लिए 12 एनपीए खाते एआरसी को बेचेगा।

एसबीआई ने अधिसूचना में कहा कि वित्तीय परिसंपत्तियों की बिक्री के संबंध में नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुरूप उसने इन एनपीए (गैर निष्पादित संपत्तियां) खातों को संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी) / बैंकों/ एनबीएफसी/ वित्तीय संस्थानों को बेचने की पेशकश की है।

एसबीआई ने अपनी वेबसाइट पर विभिन्न नोटिसों में इस महीने से 13 अप्रैल तक कुल 12 एनपीए को बिक्री के लिए रखा है। एसबीआई ने कहा कि इनमें सबसे बड़ा एनपीए खाता ऊर्जा एंड मेटल्स लिमिटेड का 396.74 करोड़ रुपये का है, जिसे 85 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य के साथ 29 मार्च, 2022 को होने वाली ई-नीलामी में बेचा जाएगा।

इसके अलावा बालासोर अलॉयज के एक खाते की भी 29 मार्च को ई-नीलामी की जाएगी। ये एनपीए खाता 186.10 करोड़ रुपये (आरक्षित मूल्य 178.22 करोड़ रुपये) का है।

बैंक 30 मार्च को कुल 112.05 करोड़ रुपये के छह खातों की ई-नीलामी करेगा। एसबीआई शेष चार एनपीए खातों की नीलामी 13 अप्रैल को करेगा, जिसका कुल बकाया 125.32 करोड़ रुपये है।

Web Title: sbi-lines-up-12-npa-accounts-for-sale-to-arcs-to-recover-dues-of-over-rs-820-crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे