स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को झटका! EMI पेमेंट पर देना होगा अब प्रोसेसिंग चार्ज, जानें डिटेल

By विनीत कुमार | Published: November 14, 2021 03:21 PM2021-11-14T15:21:14+5:302021-11-14T15:21:14+5:30

स्टेट बैंक ने घोषणा की है कि 1 दिसंबर से उसके क्रेडिट कार्ड से ईएमआई आधारित खरीदारी के बाद पेमेंट पर अलग से प्रोसेसिंग चार्ज और टैक्स देना होगा।

SBI Credit Card update now have to pay extra on EMI transactions know all details | स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को झटका! EMI पेमेंट पर देना होगा अब प्रोसेसिंग चार्ज, जानें डिटेल

स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए झटका (फाइल फोटो)

Highlightsक्रेडिट कार्ड यूजर्स को सभी ईएमआई भुगतान पर अलग से प्रोसेसिंग चार्ज और टैक्स देना होगा।नया नियम 1 दिसंबर, 2021 से लागू होगा, प्रोसेसिंग चार्ज 99 रुपये होगा।भारत में यह पहली बार है जब किसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड पर प्रोसेसिंग चार्ज लगाया है।

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए अब इसका इस्तेमाल महंगा साबित हो सकता है। दरअसल SBI के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को सभी ईएमआई भुगतान पर अलग से प्रोसेसिंग चार्ज और टैक्स देना होगा। नया नियम 1 दिसंबर, 2021 से लागू होगा।

बैंक के मुताबिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए ईएमआई पर खरीदारे से हर खरीद पर 99 रुपये अलग से टैक्स देना होगा ये चार्ज रिटेल आउटलेट्स सहित ई-कॉमर्स वेबसाइट पर खरीदारी पर भी लागू होगा।

SBI ने अपने ग्राहकों को ईमेल के जरिए नई भुगतान राशि की जानकारी दी है। इसमें ग्राहकों को बताया गया है कि 1 दिसंबर 2021 से सभी मर्चेंट EMI के लेन-देन पर बतौर प्रोसेसिंग चार्ज 99 रुपए और टैक्स देना होगा।

एसबीआई ने पहली बार शुरू किया प्रोसेसिंग चार्ज

भारत में यह पहली बार है जब कोई बैंक क्रेडिट कार्ड पर प्रोसेसिंग चार्ज की शुरुआत करने जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब SBI के फैसले के अन्य बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनियां प्रोसेसिंग फीस की शुरुआत कर सकती हैं। इस फैसले का असर बाय नाऊ-पे लेटर स्कीम पर भी नजर आ सकता है। बड़ी संख्या में ग्राहक इस सुविधा के माध्यम से खरीदारी करते हैं।

यह प्रोसेसिंग चार्ज इंटरेस्ट अमाउंट के बाद लगेगा। यह फीस सिर्फ उसी लेनदेन पर हो, जो EMI के मुताबिक लिया गया है। आप भुगतान अगर फेल होता है या रद्द होता है ये राशि आपको वापस मिल जाएगी।

बता दें कि देश में क्रेडिट कार्ड सेक्टर में एसबीआई दूसरे नंबर पर है। साल 2020 में बैंक ने 22.76 लाख कार्ड जारी किए थे। वहीं इस साल अब तक 12.74 लाख कार्ड जारी किए गए हैं। देश में क्रेडिट कार्ड के साबसे ज्यादा यूजर एचडीएफसी बैंक के हैं।

Web Title: SBI Credit Card update now have to pay extra on EMI transactions know all details

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे