रिजर्व बैंक की मदद के बावजूद रिकॉर्ड स्तर तक गिरा रुपया, आज की दर 70.74 रुपये प्रति डॉलर

By भाषा | Published: August 30, 2018 08:42 PM2018-08-30T20:42:00+5:302018-08-30T20:42:00+5:30

तेल आयातक कंपनियों की मासांत मजबूत डॉलर मांग से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

rupees fallen to all time low against dollar today reached 70.74 rs per dollar | रिजर्व बैंक की मदद के बावजूद रिकॉर्ड स्तर तक गिरा रुपया, आज की दर 70.74 रुपये प्रति डॉलर

कल के कारोबार में रुपया अंत में 49 पैसे अथवा 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.59 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। (फाइल फोटो)

मुंबई, 30 अगस्त: कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका तथा तेल आयातकों की मजबूत डॉलर मांग से रुपया आज अमेरिकी डालर के मुकाबले 15 पैसे और गिरकर 70.74 रुपये प्रति डालर के नये निम्न स्तर पर पहुंच गया। 

आरंभिक कारोबार के दौरान रुपया 70.90 रुपये प्रति डालर के दिन के रिकार्ड निम्न स्तर को छू गया था। कुछ सप्ताह पहले इस स्तर के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था। 

हालांकि, भारतीय रिजव बैंक के विभिन्न स्तरों पर छिटपुट हस्तक्षेप ने आगे और गिरावट आने पर कुछ अंकुश लगा दिया तथा कारोबार के अंत में इसमें कुछ सुधार आया।

तेल आयातक कंपनियों की मासांत मजबूत डॉलर मांग से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई।

कच्चे तेल मूल्य में तेजी आने के बीच मुद्रास्फीति बढ़ने की आशंका तथा घरेलू शेयर बाजार से विदेशी निधियों द्वारा निरंतर पूंजी निकासी ने भी घरेलू मुद्रा की धारणा को प्रभावित किया।

फाइनेंशल बेंचमार्क्स इंडिया प्रा लि (एमबीआईएल) ने इस बीच डालर-रुपये की संदर्भ दर 70.7329 रुपये प्रति डॉलर और यूरो के लिए 82.7184 रुपये प्रति यूरो निर्धारित की थी।

कल के कारोबार में रुपया अंत में 49 पैसे अथवा 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.59 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अन्तरमुद्रा कारोबार में पौंड और यूरो के मुकाबले रुपये में गिरावट आई जबकि जापानी येन के मुकाबले यह अपरिवर्तित बंद हुआ।

Web Title: rupees fallen to all time low against dollar today reached 70.74 rs per dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे