शुरुआती कारोबार में रुपया 38 पैसे कमजोर, 71 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को छुआ

By भाषा | Published: August 13, 2019 11:08 AM2019-08-13T11:08:11+5:302019-08-13T11:08:11+5:30

घरेलू शेयर बाजारों के कमजोर रुख से भी घरेलू मुद्रा पर दबाव बढ़ा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर कमजोर रुख के साथ डॉलर के मुकाबले रुपया 71.15 पर खुला। जल्द ही इसमें और गिरावट देखी गयी और यह पिछले बंद स्तर के मुकाबले 38 पैसे टूटकर 71.16 पर चल रहा है।

Rupee weakened by 38 paise in early trade, touched Rs 71 per dollar level | शुरुआती कारोबार में रुपया 38 पैसे कमजोर, 71 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को छुआ

अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव बढ़ने के चलते रुपया कमजोर हुआ है।

Highlightsशुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 70.78 पर बंद हुआ था। बकरीद के चलते सोमवार को मुद्रा बाजार बंद रहे थे।

घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर शुरुआती रुख के बीच मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 38 पैसे गिरकर खुला और यह 71 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक पहुंच गया। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने और अमेरिका-चीन के बीच व्यापार तनाव बढ़ने के चलते रुपया कमजोर हुआ है।

वहीं घरेलू शेयर बाजारों के कमजोर रुख से भी घरेलू मुद्रा पर दबाव बढ़ा है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर कमजोर रुख के साथ डॉलर के मुकाबले रुपया 71.15 पर खुला। जल्द ही इसमें और गिरावट देखी गयी और यह पिछले बंद स्तर के मुकाबले 38 पैसे टूटकर 71.16 पर चल रहा है।

शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 70.78 पर बंद हुआ था। बकरीद के चलते सोमवार को मुद्रा बाजार बंद रहे थे। हालांकि आरंभिक आंकड़ों के चलते विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 203.73 करोड़ रुपये की लिवाली की। वहीं ब्रेंट कच्चा तेल 0.12 प्रतिशत टूटकर 58.50 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

इसी बीच शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 कंपनियों के शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स सुबह साढ़े नौ बजे 240.75 अंक यानी 0.64 प्रतिशत टूटकर 37,341.16 अंक पर चल रहा था। वहीं एनएसई निफ्टी 62.80 अंक यानी 0.57 प्रतिशत गिरकर 11,046.85 अंक पर चल रहा था। शुरुआती कारोबार में 10 साल की परिपक्वता अवधि वाले सरकारी बांड पर प्रतिफल (यील्ड) 6.54 प्रतिशत था। 

Web Title: Rupee weakened by 38 paise in early trade, touched Rs 71 per dollar level

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे