Rupee vs Dollar: नए साल के दूसरे दिन शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे गिरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 2, 2025 11:20 AM2025-01-02T11:20:39+5:302025-01-02T11:21:12+5:30

Rupee vs Dollar: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 11 पैसे कमजोर होकर 85.75 पर पहुंच गया

Rupee vs Dollar Rupee fell 11 paise in early trade on second day of new year | Rupee vs Dollar: नए साल के दूसरे दिन शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे गिरा

Rupee vs Dollar: नए साल के दूसरे दिन शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे गिरा

Rupee vs Dollar: साल 2025 शुरू हुए आज दूसरा दिन है। और शेयर बाजार खुलते ही रुपया में शुरुआती कारोबार में 11 पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.75 पर आ गया। डॉलर सूचकांक और अमेरिका के 10 वर्ष के बॉण्ड प्रतिफल में उल्लेखनीय तेजी का असर घरेलू मुद्रा पर पड़ा। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि 2024 में अधिकतर मुद्राओं के मुकाबले डॉलर ने बढ़त दर्ज की और इस वर्ष भी यह मजबूत स्थिति में बना रहेगा। इसके अलावा लगातार विदेशी पूंजी की निकासी ने निवेशकों की भावनाओं को और भी प्रभावित किया।

वहीं वैश्विक बाजारों में भी कम कारोबार की आशंका है, क्योंकि ब्रिटेन तथा यूरोप जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में छुट्टियां का समय चल रहा है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.69 पर खुला। फिर फिसलकर 85.75 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.64 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.48 पर रहा। अमेरिकी डॉलर सूचकांक अच्छा प्रदर्शन करते हुए पिछले कुछ सत्रों से 108 अंक के आसपास मजबूत बना हुआ है।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.64 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,782.71 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Web Title: Rupee vs Dollar Rupee fell 11 paise in early trade on second day of new year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे