Rupee vs Dollar: रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे टूटकर 86.57 प्रति डॉलर पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 19, 2025 10:48 IST2025-06-19T10:47:59+5:302025-06-19T10:48:05+5:30

Rupee vs Dollar:अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में घरेलू मुद्रा डॉलर के मुकाबले 86.54 पर खुली, फिर शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 86.49 के उच्चतम स्तर और 86.57 के निम्नतम स्तर को छुआ।

Rupee vs Dollar Rupee falls 14 paise to 86.57 against dollar in early trade | Rupee vs Dollar: रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे टूटकर 86.57 प्रति डॉलर पर

Rupee vs Dollar: रुपया शुरुआती कारोबार में 14 पैसे टूटकर 86.57 प्रति डॉलर पर

Rupee vs Dollar: रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 14 पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.57 पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं तथा कच्चे तेल की ऊंची कीमतों ने स्थानीय मुद्रा पर दबाव डाला। साथ ही तेल आयातकों की ओर से डॉलर की मजबूत मांग ने भी निवेशकों की भावनाओं को और प्रभावित किया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 86.54 पर खुला। फिर शुरुआती कारोबार में इसने डॉलर के मुकाबले 86.49 के उच्च और 86.57 के निम्न स्तर को छुआ। रुपयो बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.43 पर बंद हुआ। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.96 पर रहा।

घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 33.49 अंक की बढ़त के साथ 81,478.15 अंक पर जबकि निफ्टी 22.90 अंक चढ़कर 24,836.45 अंक पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.50 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 890.93 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। 

Web Title: Rupee vs Dollar Rupee falls 14 paise to 86.57 against dollar in early trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे