रुपये में लगातार पांचवे दिन तेजी , डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की मजबूती

By भाषा | Published: January 25, 2021 06:46 PM2021-01-25T18:46:25+5:302021-01-25T18:46:25+5:30

Rupee rises for the fifth consecutive day, strength of three paise against dollar | रुपये में लगातार पांचवे दिन तेजी , डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की मजबूती

रुपये में लगातार पांचवे दिन तेजी , डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की मजबूती

मुंबई, 25 जनवरी घरेलू शेयर बाजार में भारी बिकवाली के बावजूद अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में लगातार पांचवें सत्र के दौरान रुपये में तेजी रही। सोमवार को रुपया अमेरिकी डालर के मुकाबले तीन पैसे की तेजी के साथ 72.94 पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 72.95 रुपये प्रति डॉलर पर खुला तथा कारोबार के दौरान रुपया 72.89 के उच्च स्तर और 72.96 के निम्न स्तर तक गया।

अंत में रुपया तीन पैसे मजबूत होकर 72.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। शुक्रवार को रुपया 72.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 530.95 अंक घटकर 48,347.59 अंक रह गया।

पिछले पांच कारोबारी सत्रों के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपये में 34 पैसे की तेजी आई है।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के बीच डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत बढ़कर 90.32 हो गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 635.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार को विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार बंद रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises for the fifth consecutive day, strength of three paise against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे