डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे गिरा

By भाषा | Published: February 25, 2021 10:50 AM2021-02-25T10:50:10+5:302021-02-25T10:50:10+5:30

Rupee fell six paise in early trade against dollar | डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे गिरा

डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे गिरा

मुंबई, 25 फरवरी स्थानीय अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बृहस्पतिवार को अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में छह पैसे नरम पड़कर 72.41 रुपये प्रति डालर पर रहा। एशियाई बाजारों में भी मुद्राओं के नरम पड़ने का असर घरेलू बाजार पर रहा।

बाजार सूत्रों के मुताबिक अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डालर के मुकाबले रुपये में कारोबार की शुरुआत 72.35 रुपये प्रति डालर पर हुई। इसके कुछ ही देर बाद इसमें और गिरावट आई और यह 72.41 रुपये तक लुढ़क गया। यह भाव पिछले दिन के बंद भाव के मुकाबले छह पैसे नीचे रहा।

पिछले सत्र यानी बुधवार को डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 72.35 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई थी।

इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के समक्ष डालर की मजबूती आंकने वाला डालर इंडेक्स 0.19 प्रतिशत गिरकर 90 अंक पर आ गया।

रिलायंस सिक्युरिटीज ने एक शोध पत्र में कहा कि बृहस्पतिवार को ज्यादातर एशियाई मुद्राओं में शुरुआत कमजोर रही। इसका कारोबारी धारणा पर असर रहा। इसमें कहा गया है कि तकनीकी रूप से डालर- रुपये की विनिमय दर को 72.25 से 72.30 के स्तर पर समर्थन मिलना चाहिये। रुपया यदि इससे और मजबूत होता है तो यह 72.10 से 71.95 तक जा सकता है। हालांकि, यहां से यह गिरकर 72.30 और 72.45 से लेकर 72.60 रुपये प्रति डालर तक पहुंच सकता है।

बहरहाल, ब्रेंट कच्ये तेल का वायदा भाव 0.16 प्रतिशत बढ़कर 67.15 डालर प्रति बैरल तक पहुंच गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee fell six paise in early trade against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे