रुपये में चौथे दिन तेजी जारी, डॉलर के मुकाबले दो पैसे मजबूत

By भाषा | Updated: August 5, 2021 20:12 IST2021-08-05T20:12:18+5:302021-08-05T20:12:18+5:30

Rupee continues to rise for the fourth day, two paise stronger against dollar | रुपये में चौथे दिन तेजी जारी, डॉलर के मुकाबले दो पैसे मजबूत

रुपये में चौथे दिन तेजी जारी, डॉलर के मुकाबले दो पैसे मजबूत

मुंबई, पांच अगस्त डालर के मुकाबले रुपये में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को भी तेजी जारी रही। अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया दो पैसे की मामूली तेजी के साथ 74.17 प्रति डालर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि निवेशकों ने शुक्रवार को पेश होने वाली द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले सतर्क रुख अपनाया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सुबह रुपया 74.15 पर खुला तथा कारोबार के दौरान 74.28 रुपये के निम्नतम स्तर को छू गया। अंत में यह पिछले सत्र के बंद भाव के मुकाबले दो पैसे की तेजी के साथ 74.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

रुपये का यह बंद स्तर, 21 जून के बाद का उच्च स्तर है।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.22 रह गया।

वहीं, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 123.07 अंक बढ़कर 54,492.84 अंक पर बंद हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee continues to rise for the fourth day, two paise stronger against dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे