डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर रुपया,  43 पैसे से टूटकर 69 से भी नीचे

By भाषा | Published: July 19, 2018 10:10 PM2018-07-19T22:10:27+5:302018-07-19T22:10:27+5:30

किसी एक दिन में 29 मई के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले , 28 जून को रुपया 69.10 के रिकार्ड न्यूनतम स्तर तक चला गया था।

Rupee Closes At Life-Time Low Of 69.05 Against Dollar | डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर रुपया,  43 पैसे से टूटकर 69 से भी नीचे

डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर रुपया,  43 पैसे से टूटकर 69 से भी नीचे

मुंबई, 19 जुलाई: अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपया आज 43 पैसे टूटकर 69.05 पर बंद हुआ। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन की अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर उत्साहजनक टिप्पणी से डालर के एक साल के उच्च स्तर पर पहुंचने के साथ रुपये में यह गिरावट आयी। 

किसी एक दिन में 29 मई के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले , 28 जून को रुपया 69.10 के रिकार्ड न्यूनतम स्तर तक चला गया था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया शुरूआती कारोबार में बैंकों तथा आयातकों की अमेरिकी करेंसी की भारी मांग के बीच गिरावट के साथ 68.72 पर पहुंच गया। बाद में यह 69.07 तक चला गया। अंत में यह 43 पैसे या 0.63 प्रतिशत टूटकर 69.05 पर बंद हुआ। 

दिल्ली के एम्स में कवि और गीतकार गोपाल दास नीरज का 93 वर्ष में निधन

कारोबारियों के अनुसार अमरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के चेयरमैन के बयान तथा घरेलू स्तर पर संसद में पेश अविश्वास प्रस्ताव जैसे कारणों से रुपये में गिरावट आयी।

फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल ने अमेरिकी संसद के समक्ष दिये बयान में अमेरिकी अर्थव्यवस्था की मजबूती की बात कही। इससे ब्याज दर में वृद्धि की संभावना बनी है। हालांकि, उन्होंने इसमें धीरे - धीरे वृद्धि का संकेत दिया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Rupee Closes At Life-Time Low Of 69.05 Against Dollar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे