रुपे कार्ड है तो फेस्टिवल कार्निवल का मजा लीजिए, उपयोगकर्ताओं को खरीद पर 65 प्रतिशत तक की छूट, जानिए और क्या है योजना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 26, 2020 06:42 PM2020-10-26T18:42:42+5:302020-10-26T18:42:42+5:30

रुपे कार्डधारक इस योजना के तहत न केवल स्वास्थ्य, फिटनेस, शिक्षा, ई-कॉमर्स जैसी श्रेणियों में आकर्षक प्रस्तावों का लाभ उठा सकते हैं, बल्कि वे भोजन, खरीदारी, मनोरंजन, फार्मेसी और अन्य श्रेणियों में भी लाभ उठा सकते हैं।

RuPay Card Festival Carnival National payment corporation of india up to 65 percent off purchases | रुपे कार्ड है तो फेस्टिवल कार्निवल का मजा लीजिए, उपयोगकर्ताओं को खरीद पर 65 प्रतिशत तक की छूट, जानिए और क्या है योजना

ग्राहक अमेजन, स्विगी, सैमसंग सहित अन्य शीर्ष ब्रांडों पर 10-65 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकेंगे।

Highlightsआकर्षक लाभ और आकर्षक छूट मिलेगी। इसका उद्देश्य सुरक्षित, संपर्क रहित और कैशलेस भुगतान को प्रोत्साहित करना है।इसके साथ ही उनके त्योहारी खरीदारी पर डिजिटल और संपर्क रहित भुगतान को भी बढ़ाएंगे।हमें उम्मीद है कि कार्निवल के आकर्षक लाभ और छूट ग्राहकों के बीच उत्सव की खुशी को नये तरीके से बढ़ाएंगे।

नई दिल्लीः भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने रुपे कार्डधारकों के लिये विभिन्न ब्रांडों की खरीद पर 65 प्रतिशत तक की छूट का सोमवार को खुलासा किया।

एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि रुपे फेस्टिवल कार्निवल में रुपे कार्ड के उपयोगकर्ताओं को आकर्षक लाभ और आकर्षक छूट मिलेगी। इसका उद्देश्य सुरक्षित, संपर्क रहित और कैशलेस भुगतान को प्रोत्साहित करना है। रुपे कार्डधारक इस योजना के तहत न केवल स्वास्थ्य, फिटनेस, शिक्षा, ई-कॉमर्स जैसी श्रेणियों में आकर्षक प्रस्तावों का लाभ उठा सकते हैं, बल्कि वे भोजन, खरीदारी, मनोरंजन, फार्मेसी और अन्य श्रेणियों में भी लाभ उठा सकते हैं।

निगम ने कहा कि ग्राहक अमेजन, स्विगी, सैमसंग सहित अन्य शीर्ष ब्रांडों पर 10-65 प्रतिशत तक की छूट का लाभ उठा सकेंगे। विपणन विभाग के प्रमुख कुणाल कलावतिया ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि कार्निवल के आकर्षक लाभ और छूट ग्राहकों के बीच उत्सव की खुशी को नये तरीके से बढ़ाएंगे। इसके साथ ही उनके त्योहारी खरीदारी पर डिजिटल और संपर्क रहित भुगतान को भी बढ़ाएंगे।’’

आपकी नौकरी, वेतन वृद्धि, बोनस सुरक्षित हैं: पुरी ने एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों से कहा

एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदित्य पुरी ने बैंक के कर्मचारियों को भरोसा दिलाया है कि उनकी नौकरी और बोनस सुरक्षित हैं। इस महीने के अंत में सेवानिवृत्त होने वाले पुरी ने कहा कि यहां तक ​​कि कोविड-19 महामारी के बावजूद बैंक अच्छा कर रहा है, उसके पास पर्याप्त पूंजी है और उसके द्वारा दिए गए ऋणों में कोई तनाव नहीं है।

उन्होंने यह भी संकेत दिया कि बैंक हाल में समाप्त जुलाई-सितंबर की तिमाही के दौरान अच्छे नतीजे दे सकता है। कोविड-19 महामारी पर काबू पाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के चलते कई क्षेत्रों में नौकरियां गई हैं। हालांकि, इसके बावजूद एचडीएफसी बैंक और निजी क्षेत्र के उसके प्रतिस्पर्धियों ने वेतन बढ़ोतरी और बोनस की प्रतिबद्धताओं को पूरा किया है। पुरी ने पिछले सप्ताह एक वीडियो संदेश में एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों से कहा, ‘‘न केवल आपकी नौकरियां सुरक्षित हैं, आपका वेतन भी सुरक्षित है। आपका बोनस और आपका प्रमोशन सुरक्षित है।’’

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बीमाधारकों को देगी 15 प्रतिशत अधिक बोनस

निजी क्षेत्र की प्रमुख जीवन बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने वित्त वर्ष 2019-20 में 788 करोड़ रुपये के साथ 15 प्रतिशत अधिक बोनस भुगतान की घोषणा की। कंपनी लगातार 14वें साल अपने बीमाधारकों को बोनस भुगतान करने जा रही है। इससे कंपनी के नौ लाख ग्राहकों को लाभ होगा।

एक बीमा कंपनी द्वारा दिया जाने वाला बोनस बीमाधारकों के फंड से प्राप्त लाभ का हिस्सा होता है। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एन एस कन्नन ने कहा कि 2019-20 के लिए घोषित 788 करोड़ रुपये का बोनस वित्त वर्ष 2018-19 की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है।

यह बोनस बीमाधारकों को अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में एक कदम और करीब ले जायेगा। मार्च 2020 तक, कंपनी द्वारा प्रबंधित परिसंपत्ति 1,52,968 करोड़ रुपये थी और कुल बीमा राशि लगभग 14.80 लाख करोड़ रुपये थी। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल का शेयर बीएसई पर 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 395.40 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

Web Title: RuPay Card Festival Carnival National payment corporation of india up to 65 percent off purchases

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे