उर्जित पटेल की हुई पेशी, संसदीय समिति ने पूछे नीरव मोदी और नोटबंदी पर सवाल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 12, 2018 04:22 PM2018-06-12T16:22:24+5:302018-06-12T16:22:24+5:30

आज (12 मई) को वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाले संसदीय स्थायी समिति के सामने भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल पेश हुए हैं। इस दौरान उनसे कई तरह के सवाल भी किए गए।

rrbi governer urjit patel faced questions of permanent paliamentray committee | उर्जित पटेल की हुई पेशी, संसदीय समिति ने पूछे नीरव मोदी और नोटबंदी पर सवाल

उर्जित पटेल की हुई पेशी, संसदीय समिति ने पूछे नीरव मोदी और नोटबंदी पर सवाल

नई दिल्ली, 12 जून : आज (12 मई) को वीरप्पा मोइली की अध्यक्षता वाले संसदीय स्थायी समिति के सामने भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल पेश हुए हैं। इस दौरान उनसे कई तरह के सवाल भी किए गए। उनसे नीरव मोदी-पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी, बैंकों के बढ़ते एनपीए के जुड़े सवाल किए गए। इतना ही नहीं उर्जित से नोटबंदी के बाद बैंकों में वापस आए नोटों के आंकड़ों सहित कई मुद्दों पर सवाल पूछे गए हैं। 

हीरा कारोबारी नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक से 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी कर देश से फरारा है और वह अभी तक किसी की गिरफ्त में नहीं आ पाया है। फिलहाल वह लंदन पहुंचने वाला है। ऐसे में इस पर समिति ने उर्जित से पूछा कि इस बड़े घोटाले के बारे में उन्हें कैसे पता नहीं चला। बैंको के बढ़ते एनपीए पर भी चर्चा की गई है।

उर्जित पटेल का पक्ष

दागे गए सवालों पर पटेल ने अपनी बात रखी है। उन्होंने समिति के सामने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि बैंकिंग क्षेत्र के एनपीए संकट को हल करने के लिए उपाय शुरू किए गए हैं। 

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उर्जित पटेल  संसदीय समिति के सामने पेश नहीं हुए हैं। इससे पहले भी उन्हें कई बार समिति के सवालों का सामना करना पड़ा है। इन सभी मुद्दों पर समिति ने उर्जित पटेल को 17 मई को अपने समक्ष पेश होने के लिए कहा था। 

गौरतलब है कि 8 नवंबर, वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  नोटबंदी का ऐलान किया था। पीएम ने 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद किए जाने का ऐलान किया था। ऐसे में खबरों की मानें तो रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल को पूछताछ के लिए बुलाने का फैसला अप्रैल में हुई कमिटी की मीटिंग में लिया गया था 

Web Title: rrbi governer urjit patel faced questions of permanent paliamentray committee

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे