इलेक्ट्रिक युद्धपोत विकसित करने के लिए भारतीय नौसेना के साथ साझेदारी को इच्छुक रोल्स-रॉयस

By भाषा | Updated: October 20, 2021 22:56 IST2021-10-20T22:56:14+5:302021-10-20T22:56:14+5:30

Rolls-Royce keen to partner with Indian Navy to develop electric warship | इलेक्ट्रिक युद्धपोत विकसित करने के लिए भारतीय नौसेना के साथ साझेदारी को इच्छुक रोल्स-रॉयस

इलेक्ट्रिक युद्धपोत विकसित करने के लिए भारतीय नौसेना के साथ साझेदारी को इच्छुक रोल्स-रॉयस

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र की कंपनी रोल्स रॉयस ने बुधवार को कहा कि वह भारतीय नौसेना के 'फ्लीट ऑफ द फ्यूचर' के लिए इलेक्ट्रिक युद्धपोतों के विकास के लिए उसके साथ साझेदारी करने को इच्छुक है।

रोल्स रॉयस ने एक बयान में कहा कि कंपनी भारतीय नौसेना के ग्राहकों को ब्रिटेन के आगामी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप टूर के तहत भारत की नौसेना आधुनिकीकरण आवश्यकताओं के लिए अनुकूलित बिजली और प्रणोदन समाधान के डिजाइन, निर्माण और वितरित करने की अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।

रोल्स-रॉयस के अध्यक्ष (भारत और दक्षिण एशिया), किशोर जयरामन ने कहा कि कैरियर स्ट्राइक ग्रुप टूर कंपनी के लिए नौसेना बिजली और प्रणोदन में दशकों के नवाचार के परिणामों को प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि भारत ने अपने भविष्य के बेड़े की कल्पना की है, देश के रक्षा आधुनिकीकरण और आत्मनिर्भरता लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करने की हमारी प्रतिबद्धता हमेशा की तरह दृढ़ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rolls-Royce keen to partner with Indian Navy to develop electric warship

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे