नयी दिल्ली, 13 जनवरी रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिये निवेशकों व डेवलपरों को आकर्षित करने के उद्देश्य से 14 जनवरी से 19 जनवरी के बीच वर्चुअल रोड शो का आयोजन करेगा। एक विज्ञप्ति में बुधवार को इसकी जानकारी दी गयी।
आरएलडीए ने नयी दिल्ली सहित कुल 62 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास के लिये बोली लगाने की योजना बनायी है।
आरएलडीए ने कहा, ‘‘ये रोडशो (नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिये) 14 से 19 जनवरी के दौरान सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, दुबई और स्पेन जैसे देशों के निवेशकों व डेवलपर्स के साथ ऑनलाइन आयोजित किये जायेंगे।’’
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन को डिजाइन, निर्माण, वित्त पोषण, परिचालन व हस्तांतरण मॉडल के तहत 60 साल की रियायत अवधि के हिसाब से विकसित किया जायेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: RLDA to organize virtual roadshow to attract investors for redevelopment of New Delhi station