नयी दिल्ली, 22 फरवरी वेदांता के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) जी आर अरुण कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
बीएसई को भेजी सूचना में वेदांता ने कहा कि वह जल्द कुमार को ‘मुक्त’ करने की तिथि तथा उनके उत्तराधिकारी की घोषणा करेगी।
वेदांता ने कहा कि कंपनी के बोर्ड ने जी आर अरुण कुमार के पूर्णकालिक निदेशक और सीएफओ पद से इस्तीफे तथा समूह के बाहर कुछ कार्य करने पर संज्ञान लिया है।
बयान में कहा गया है कि कुमार ने कंपनी की वृद्धि और उसकी बदलाव यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनका कार्यकाल करीब आठ साल रहा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Resignation of Vedanta CFO GR Arun Kumar