RBI ने जारी किया 100 के नए नोट का लुक, जानें कैसा होगा नया रूप ?

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 19, 2018 04:48 PM2018-07-19T16:48:25+5:302018-07-19T16:48:25+5:30

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर नए 100 के नोट का लुक पेश किया गया है। इस नए नोट में मौजूदा गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे।

reserve bank to issue new design 100 rupee denomination banknote | RBI ने जारी किया 100 के नए नोट का लुक, जानें कैसा होगा नया रूप ?

RBI ने जारी किया 100 के नए नोट का लुक, जानें कैसा होगा नया रूप ?

नई दिल्ली, 19 जुलाई: भारतीय रिजर्व बैंक की ओर नए 100 के नोट का लुक पेश किया गया है। इस नए नोट में मौजूदा गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। केंद्रीय बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस नए नोट के पिछले हिस्से पर गुजरात के पाटन जिले में स्थित 'रानी की वाव' का चित्र होगा। 'रानी की वाव' एक स्टेपवेल है, नोट पर इसके चित्र को उकेरकर भारत की विरासत को दिखाया जाएगा। 

इस नोट का रंग हल्का बैंगनी होगा साथ ही इसका साइज 66 mm × 142 mm बताया जा रहा है। केंद्रीय बैंक की ओर से ये बताया जा रहा है कि इस नए नोट के साथ ही पहले से प्रचलित 100 रुपये के नोट की सभी सीरीज पहले की तरह ही मान्य होंगी। केंद्रीय बैंक ने कहा कि इन नए नोटों के जारी होने के बाद इसकी सप्लाई तेजी से बढ़ाई जाएगी।


भारतीय रिजर्व बैंक ने 100 रुपये के नए नोट छापने शुरू कर दिये हैं। वहीं, रिजर्व बैंक पहले ही 50 रुपये, 200 रुपये, 500 रुपये और 2000 रुपये के नए नोट जारी कर चुका है। पीएम मोदी ने आठ नवंबर 2016 को 500 और 1000 रुपये के उस समय प्रचलित नोटों को उसी रात 12 बजे से बन्द कर दिया था। उसके बाद रिजर्व बैंक ने पहले 2000 रुपये और 500 रुपये के नोट जारी किये और बाद में 200 रुपये और 50 रुपये के नोट जारी किये।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 100 रुपये के नये नोटों की छपाई देवास बैंक नोट प्रेस (बीएनपी) में शुरू हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार इस साल अगस्त तक 100 रुपये के नये नोट बाजार में आ जायेंगे। रिपोर्ट के अनुसार 100 रुपये के नोट होशंगाबाद के सिक्योरिटी पेपर मिल के स्वदेशी पेपर और स्याही पर छप रहा है।

बता दें कि आरबीआई ने पिछले साल अगस्त में 200 रुपए का नया नोट जारी किया था। ध्यान रहे कि रिजर्व बैंक कानून 1934 के तहत 10 हजार रुपये तक के नोट जारी करने का प्रावधान है, लेकिन कब और कितनी कीमत के नोट जारी होगे, इस बारे में सरकार और केद्रीय बैंक के बीच राय-मशविरे के बाद ही फैसला किया जाता है।

Web Title: reserve bank to issue new design 100 rupee denomination banknote

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे