रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक चार अगस्त से, रेपो दर में बदलाव की संभावना नहीं

By भाषा | Published: July 31, 2020 12:31 PM2020-07-31T12:31:51+5:302020-07-31T12:31:51+5:30

रिजर्व बैंक के गवर्नर की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक चार अगस्त को शुरू होगी। बैठक के बाद नतीजों की घोषणा छह अगस्त को की जाएगी।

Reserve Bank of India will not change the repo rate in August meeting says report | रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक चार अगस्त से, रेपो दर में बदलाव की संभावना नहीं

आरबीआई की ओर से रेपो दर में बदलाव की संभावना नहीं (फाइल फोटो)

Highlightsरेपो दर में इस बार बदलाव की संभावना नहीं, एक रिपोर्ट में लगाया गया अनुमानफरवरी से रेपो दर में 1.15 प्रतिशत की कटौती हो चुकी है, चार अगस्त से तीन दिन की मौद्रिक नीति समिति की बैठक

भारतीय रिजर्व बैंक आगामी मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा। एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए ‘गैर-परंपरागत नीतिगत उपाय’ कर सकती है। मौद्रिक नीति समिति की तीन दिन की बैठक चार अगस्त को शुरू होगी।

बैठक के नतीजों की घोषणा छह अगस्त को की जाएगी। एसबीआई रिसर्च की रिपोर्ट-इकोरैप में कहा गया है, ‘हमारा मानना है कि अगस्त में रिजर्व बैंक दरों में कटौती नहीं करेगा। हमारा मानना है कि एमपीसी की बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि मौजूदा परिस्थतियों में वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए और क्या गैर-परंपरागत उपाय किए जा सकते हैं।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि फरवरी से रेपो दर में 1.15 प्रतिशत की कटौती हो चुकी है।

बैंकों ने ग्राहकों को नए कर्ज पर इसमें से 0.72 प्रतिशत कटौती का लाभ दिया है। कुछ बड़े बैंकों ने तो 0.85 प्रतिशत तक का लाभ स्थानांतरित किया है। रिपोर्ट कहती है कि इसकी वजह यह है रिजर्व बैंक ने नीतिगत उद्देश्यों को पाने के लिए आगे बढ़कर तरलता को एक माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान लोगों ने वित्तीय परिसंपत्तियां रखने को प्राथमिकता दी है। इससे देश में वित्तीय बचत को प्रोत्साहन मिला है। रिपोर्ट कहती है, ‘हमारा अनुमान है कि 2020-21 में वित्तीय बचत में इजाफा होगा। इसकी एक वजह लोगों द्वारा एहतियाती उपाय के तहत बचत करना भी है।’

Web Title: Reserve Bank of India will not change the repo rate in August meeting says report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे