डिजिटल मुद्रा क्यूआर कोड को यूपीआई से जोड़ने की योजना, रिजर्व बैंक ने कहा- ई-रुपये उपयोगकर्ताओं की संख्या को 10 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 8, 2023 08:36 PM2023-06-08T20:36:59+5:302023-06-08T20:44:08+5:30

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने इस महीने के अंत तक ई-रुपये यानी सीबीडीसी के उपयोगकर्ताओं की संख्या को 10 लाख तक पहुंचाने की योजना भी बनाई है।

Reserve Bank of India said plan link QR code digital currency UPI payment system aims to reach number e-rupee i-e- CBDC users to 1 million | डिजिटल मुद्रा क्यूआर कोड को यूपीआई से जोड़ने की योजना, रिजर्व बैंक ने कहा- ई-रुपये उपयोगकर्ताओं की संख्या को 10 लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य

रिजर्व बैंक ने पिछले साल डिजिटल रुपये के इस्तेमाल को लेकर पायलट परीक्षण किया था।

Highlightsयूपीआई भुगतान प्रणाली के साथ संचालित करने की योजना पर काम कर रहा है।सीबीडीसी के क्यूआर कोड को एकीकृत भुगतान प्रणाली (यूपीआई) के साथ समायोजित करने की भी योजना बनाई है।रिजर्व बैंक ने पिछले साल डिजिटल रुपये के इस्तेमाल को लेकर पायलट परीक्षण किया था।

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) प्रस्तावित केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (सीबीडीसी) के क्यूआर कोड को यूपीआई भुगतान प्रणाली के साथ संचालित करने की योजना पर काम कर रहा है।

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि केंद्रीय बैंक ने इस महीने के अंत तक ई-रुपये यानी सीबीडीसी के उपयोगकर्ताओं की संख्या को 10 लाख तक पहुंचाने की योजना भी बनाई है।

इसके साथ ही शंकर ने कहा, "आरबीआई ने सीबीडीसी के क्यूआर कोड को एकीकृत भुगतान प्रणाली (यूपीआई) के साथ समायोजित करने की भी योजना बनाई है।" रिजर्व बैंक ने पिछले साल डिजिटल रुपये के इस्तेमाल को लेकर पायलट परीक्षण किया था। शुरुआती दौर में सीबीडीसी के थोक इस्तेमाल का परीक्षण किया गया था और बाद में खुदरा उपयोग को भी परखा गया।

रिजर्व बैंक चाहता है कि लोगों के बीच भुगतान के लिए बेहद लोकप्रिय हो चुके यूपीआई मंच का इस्तेमाल वह सीबीडीसी के क्यूआर कोड के लिए भी करे। हालांकि शंकर ने कहा कि आरबीआई ने सीबीडीसी के आम उपयोग को लेकर कोई समयसीमा नहीं तय की है और इस दिशा में क्रमिक रूप से आगे बढ़ा जाएगा।

गूगल पे ने यूपीआई के लिए शुरू किया आधार-आधारित सत्यापन

डिजिटल भुगतान सेवा मंच गूगल पे ने ऐप पर आधार कार्ड का उपयोग कर यूपीआई सेवा शुरू करने का अतिरिक्त फीचर शुरू किया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। इस सेवा के तहत गूगल पे उपयोगकर्ता बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन बना सकेगा।

हालांकि उपयोगकर्ता इस सेवा का फायदा सिर्फ तभी उठा सकेगा जब उसका मोबाइल फोन नंबर, बैंक खाता और आधार नंबर आपस में जुड़े होंगे। गूगल पे ने एक बयान में कहा, “आधार पर आधारित यूपीआई सेवा से गूगल पे उपयोगकर्ता बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन बना सकेंगे।

जैसा कि यूपीआई के करोड़ों भारतीय उपयोगकर्ता हैं, इससे कई और उपयोगकर्ताओं को यूपीआई आईडी बनाने और उन्हें डिजिटल भुगतान करने में सक्षम बनाने में मदद मिलने की उम्मीद है।” गूगल पे डेबिट कार्ड और आधार नंबर का इस्तेमाल करने के बाद खाते को सक्रिय कर देगा। उपयोगकर्ता को इनमें से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।

Web Title: Reserve Bank of India said plan link QR code digital currency UPI payment system aims to reach number e-rupee i-e- CBDC users to 1 million

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे