रिलायंस रिटेल ने जियोमार्ट की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी को लेकर लोगों को आगाह किया

By भाषा | Published: August 27, 2020 08:18 PM2020-08-27T20:18:31+5:302020-08-27T20:18:31+5:30

नोटिस में कहा गया है, ‘‘हम लोगों को यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि वर्तमान में कंपनी किसी भी डीलरशिप या फ्रेंचाइजी मॉडल को ना तो चला रही हैं और न ही हमने किसी डीलर को नियुक्त करने के लिए किसी फ्रेंचाइजी या किसी एजेंट को नियुक्त किया है।’’

Reliance Retail warns people about fraud in the name of getting Geomart's franchise | रिलायंस रिटेल ने जियोमार्ट की फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी को लेकर लोगों को आगाह किया

फाइल फोटो.

Highlightsजियो मार्ट शॉपिंग ऐप गली-मोहल्ले की किराना दुकानों को व्हाट्सएप के जरिये ग्राहकों से जोड़ता है। जियोमार्ट ने तीन करोड़ छोटे किराना दुकानदारों और 12 करोड़ किसानों को अपने नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

रिलायंस रिटेल लि. ने अपनी ऑनलाइन खुदरा किराना पोर्टल जियो मार्ट की फर्जी वेबसाइट और उसके जरिये फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी को लेकर लोगों को आगाह किया है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि वह डीलरशिप या फ्रेंचाइजी मॉडल नहीं चला रही है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक नोटिस में कहा, ‘‘हमें सूचना मिली है कि कुछ स्वार्थी लोग जियोमार्ट से जुड़े होने का ढ़ोंग कर फर्जी वेबसाइट बना रहे हैं और जियोमार्ट सेवाओं की फ्रेंचाइजी देने के बहाने निर्दोष व्यक्तियों को धोखा दे रहे हैं।’’

नोटिस में कहा गया है, ‘‘हम लोगों को यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि वर्तमान में कंपनी किसी भी डीलरशिप या फ्रेंचाइजी मॉडल को ना तो चला रही हैं और न ही हमने किसी डीलर को नियुक्त करने के लिए किसी फ्रेंचाइजी या किसी एजेंट को नियुक्त किया है।’’ इसमें यह भी कहा गया है, ‘‘साथ ही हम फ्रेंचाइजी नियुक्त करने के नाम पर किसी भी तरह की कोई भी धनराशि नहीं लेते हैं।” रिलायंस ने मई में अपनी ऑनलाइन किराना शॉपिंग पोर्टल देश भर में शुरू की।

जियो मार्ट शॉपिंग ऐप गली-मोहल्ले की किराना दुकानों को व्हाट्सएप के जरिये ग्राहकों से जोड़ता है। कंपनी ने कहा, ‘‘लोगों, विनिर्माताओं, कारोबारियों और डीलरों को ऑनलाइन खुदरा किराना पोर्टल जियो मार्ट की फर्जी वेबसाइट और उसके जरिये फ्रेंचाइजी दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी को लेकर आगाह किया जाता है ... हम ऐसे गड़बड़ी करने वालों के साथ कारोबार के लिये जवाबदेह नहीं होंगे।’’

रिलायंस रिटेल ने ट्रेडमार्क का दुरुपयोग रोकने और अपनी साख को बचाए रखने के लिए जालसाज व्यक्तियों और गिरोह के खिलाफ आपराधिक या नागरिक कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी है। जियोमार्ट ने तीन करोड़ छोटे किराना दुकानदारों और 12 करोड़ किसानों को अपने नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य रखा है।

Web Title: Reliance Retail warns people about fraud in the name of getting Geomart's franchise

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Jioजियो