Reliance Jio: रिलायंस जियो को फायदा, शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 4716 करोड़ रुपये, देखें आंकड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 21, 2023 06:17 PM2023-04-21T18:17:03+5:302023-04-21T21:30:43+5:30

Reliance Jio: रिलायंस जियो के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी परिचालन आय करीब 12 प्रतिशत बढ़कर 23,394 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल 2021-22 की समान अवधि में यह 20,945 करोड़ रुपये थी।

Reliance Jio Q4 FY23 net profit rises 13 pc to Rs 4716 crore revenue operations increases 12 pc Company Filing | Reliance Jio: रिलायंस जियो को फायदा, शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 4716 करोड़ रुपये, देखें आंकड़े

वित्त वर्ष 2021-22 में 76,977 करोड़ रुपये रही थी।

Highlightsएक साल पहले समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,173 करोड़ रुपये रहा था।जियो का शुद्ध लाभ 18,207 करोड़ रुपये रहा जो वर्ष 2021-22 के 14,817 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 23 प्रतिशत अधिक है।वित्त वर्ष 2021-22 में 76,977 करोड़ रुपये रही थी।

Reliance Jio: दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस जियो का मार्च 2023 की तिमाही में शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 4,716 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस जियो ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,173 करोड़ रुपये रहा था।

रिलायंस जियो के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसकी परिचालन आय करीब 12 प्रतिशत बढ़कर 23,394 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल 2021-22 की समान अवधि में यह 20,945 करोड़ रुपये थी।

गत 31 मार्च को समाप्त समूचे वित्त वर्ष (2022-23) में रिलायंस जियो का शुद्ध लाभ 18,207 करोड़ रुपये रहा जो वर्ष 2021-22 के 14,817 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 23 प्रतिशत अधिक है। समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की परिचालन आय भी करीब 18 प्रतिशत वृद्धि के साथ 90,786 करोड़ रुपये हो गई। यह वित्त वर्ष 2021-22 में 76,977 करोड़ रुपये रही थी।

जियो प्लेटफॉर्म्स का शुद्ध लाभ 15.6 प्रतिशत बढ़कर 4,984 करोड़ रुपये पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज की डिजिटल सेवा इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स का वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 15.6 प्रतिशत बढ़कर 4,984 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने शुक्रवार शाम को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के वित्तीय नतीजों की जानकारी शेयर बाजारों को देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 4,313 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य तिमाही में जियो प्लेटफॉर्म्स की परिचालन आय 14.4 प्रतिशत बढ़कर 25,465 करोड़ रुपये हो गई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 22,261 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी का सालाना राजस्व वित्त वर्ष 2022-23 में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा।

रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने एक बयान में कहा कि जियो ने देश भर में 5जी सेवाओं की पेशकश में बेमिसाल तेजी से काम किया है। उन्होंने कहा, "जियो जरूरतों के हिसाब से तैयार प्रौद्योगिकी मंचों के माध्यम से एक सशक्त डिजिटल समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।"

जियो प्लेटफॉर्म्स के मुताबिक, देश भर में 60,000 से अधिक जगहों पर 5जी सेवा के उपकरण लगाए जा चुके हैं और वह दिसंबर तक पूरे देश में नवीनतम दूरसंचार सेवा शुरू करने की राह पर अग्रसर है। वित्त वर्ष 2022-23 की मार्च तिमाही में दूरसंचार सेवा प्रदाता का औसत राजस्व प्रति ग्राहक (एआरपीयू) सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत बढ़कर 178.8 रुपये हो गया।

हालांकि दिसंबर तिमाही की तुलना में यह लगभग स्थिर ही बना रहा। समूचे वित्त वर्ष (2022-23) में जियो का शुद्ध लाभ 23.48 प्रतिशत बढ़कर 19,124 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले 15,487 करोड़ रुपये था। इस दौरान इसकी परिचालन आय 95,804 करोड़ रुपये से करीब 20 प्रतिशत बढ़कर 1,15,099 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी के ग्राहकों की संख्या 7.1 प्रतिशत बढ़कर 43.93 करोड़ हो गई। वित्त वर्ष 2021-22 में उसका ग्राहक आधार 41 करोड़ रुपये था। जियो प्लेटफॉर्म्स की दूरसंचार सेवा अनुषंगी रिलायंस जियो इंफोकॉम ने कहा कि मार्च तिमाही में उसका एकल आधार पर शुद्ध लाभ 13 प्रतिशत बढ़कर 4,716 करोड़ रुपये हो गया।

रिलायंस ने मार्च तिमाही में कमाया 19,299 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड मुनाफा

देश की अग्रणी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में शुद्ध लाभ 19 प्रतिशत बढ़कर 19,299 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का यह अब तक का सर्वाधिक तिमाही लाभ है। रिलायंस ने शुक्रवार शाम को जनवरी-मार्च 2023 तिमाही के वित्तीय नतीजों की सूचना शेयर बाजारों को भेजी।

इसके मुताबिक, एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 16,203 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। रिलायंस इंडस्ट्रीज का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी एवं अंतिम तिमाही में परिचालन राजस्व भी एक साल पहले के 2.11 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 2.16 लाख करोड़ रुपये हो गया। समूचे वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का शुद्ध लाभ 66,702 करोड़ रुपये जबकि कुल राजस्व लगभग नौ लाख करोड़ रुपये रहा।

Web Title: Reliance Jio Q4 FY23 net profit rises 13 pc to Rs 4716 crore revenue operations increases 12 pc Company Filing

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे