पहली भारतीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज, बाजार पूंजीकरण 11 लाख करोड़ के पार

By भाषा | Published: June 20, 2020 04:35 PM2020-06-20T16:35:53+5:302020-06-20T16:35:53+5:30

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ऊंचाई प्राप्त करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गयी है। बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 65,477.03 करोड़ रुपये बढ़कर 11,15,418.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Reliance Industries first Indian company to reach heights market capitalization crosses 11 lakh crores | पहली भारतीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज, बाजार पूंजीकरण 11 लाख करोड़ के पार

रिलायंस इंडस्ट्रीज यह ऊंचाई प्राप्त करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गयी है।

Highlights मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 11 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया।बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 65,477.03 करोड़ रुपये बढ़कर 11,15,418.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। घोषणा के बाद कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी। 

नई दिल्ली: देश के दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 11 लाख करोड़ रुपये के पार हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज यह ऊंचाई प्राप्त करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गयी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कच्चा तेल से लेकर दूरसंचार तक विस्तृत क्षेत्रों में कारोबार करने वाली अपनी कंपनी के शुद्ध रूप से ऋण-मुक्त होने की घोषणा की। इस घोषणा के बाद कंपनी के बाजार पूंजीकरण में 65 हजार करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी। 

बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 65,477.03 करोड़ रुपये बढ़कर 11,15,418.03 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बीएसई पर कंपनी का शेयर भी 6.23 प्रतिशत बढ़कर 1,759.50 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह एक समय 7.99 प्रतिशत चढ़कर 1,788.60 रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया। एनएसई पर भी यह 6.47 प्रतिशत बढ़कर 1,763.20 रुपये पर बंद हुआ। रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, "कंपनी के शेयर में तेजी लगातार हावी रही और इसने सूचकांक ‘सेंसेक्स’ को डेढ़ फीसदी की बढ़त हासिल करने में मदद की।

’’ शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 523.68 अंक यानी 1.53 प्रतिशत बढ़कर 34,731.73 अंक पर पहुंच गया। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 16.20 फीसदी की तेजी आयी है। इससे पहले दिन में, अंबानी ने दो महीने के भीतर वैश्विक निवेशकों और राइट इश्यू से रिकॉर्ड 1.69 लाख करोड़ रुपये प्राप्त होने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शुद्ध रूप से ऋण-मुक्त हो जाने की घोषणा की। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी डिजिटल इकाई जियो प्लेटफॉर्म्स की 25 प्रतिशत से कम हिस्सेदारी बेचकर वैश्विक प्रौद्योगिकी निवेशकों से 1.15 लाख करोड़ रुपये जुटाये हैं। इसके अलावा कंपनी ने पिछले 58 दिनों में राइट्स इश्यू के माध्यम से 53,124.20 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि भी जुटायी है।

इससे पहले पिछले साल ब्रिटेन की बीपी पीएलसी को खुदरा ईंधन कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचकर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सात हजार करोड़ रुपये जुटाये थे। इस तरह कंपनी अब तक कुल मिलाकर 1.75 लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटा चुकी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज पर 31 मार्च 2020 तक 1,61,035 करोड़ रुपये का शुद्ध कर्ज था। कंपनी ने एक बयान में कहा, "इन निवेशों के साथ आरआईएल शुद्ध रूप से ऋण-मुक्त हो गयी है।

Web Title: Reliance Industries first Indian company to reach heights market capitalization crosses 11 lakh crores

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे