रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिकॉर्ड मुनाफा, 9 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाली बनी पहली भारतीय कंपनी

By भाषा | Published: October 18, 2019 07:20 PM2019-10-18T19:20:59+5:302019-10-18T19:20:59+5:30

। बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,05,214 पर पहुंच गया। हालांकि, दिन में कारोबार बंद होने के समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण 8,97,179.47 करोड़ रुपये रह गया।

Reliance Industries becomes first Indian company with market capitalization of Rs 9 lakh crore | रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिकॉर्ड मुनाफा, 9 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाली बनी पहली भारतीय कंपनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज का रिकॉर्ड मुनाफा, 9 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाली बनी पहली भारतीय कंपनी

Highlightsअगस्त, 2018 में रिलायंस इंडस्ट्रीज आठ लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण पार करने वाली पहली घरेलू कंपनी बनी थी। । रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद 7,71,996.87 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ टीसीएस दूसरे स्थान पर रही।

रिलायंस इंडस्ट्रीज दिन में कारोबार के दौरान नौ लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। बंबई शेयर बाजार में शुक्रवार को दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,05,214 पर पहुंच गया। हालांकि, दिन में कारोबार बंद होने के समय कंपनी का बाजार पूंजीकरण 8,97,179.47 करोड़ रुपये रह गया।

वित्तीय परिणामों की घोषणा से पहले देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का शेयर 1.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,415.30 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय कंपनी का शेयर 2.28 प्रतिशत बढ़कर 1,428 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था।

अगस्त, 2018 में रिलायंस इंडस्ट्रीज आठ लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण पार करने वाली पहली घरेलू कंपनी बनी थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद 7,71,996.87 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ टीसीएस दूसरे स्थान पर रही।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों की सूची में एचडीएफसी बैंक (6,72,466.30 करोड़ रुपये), हिंदुस्तान यूनिलीवर (4,55,952.72 करोड़ रुपये) एचडीएफसी (3,61,801.97 करोड़ रुपये), इन्फोसिस (3,29,751.88 करोड़ रुपये), कोटक महिंद्रा बैंक (3,08,708.32 करोड़ रुपये), आईटीसी (3,02,861.98 करोड़ रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (2,82,783.39 करोड़ रुपये) और बजाज फाइनेंस (2,39,947.60 करोड़ रुपये) का स्थान रहा। 

Web Title: Reliance Industries becomes first Indian company with market capitalization of Rs 9 lakh crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे