रिलायंस होम फाइनेंस का तिमाही घाटा बढ़कर 340 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Published: January 22, 2021 10:25 PM2021-01-22T22:25:07+5:302021-01-22T22:25:07+5:30

Reliance Home Finance's quarterly loss widens to Rs 340 crore | रिलायंस होम फाइनेंस का तिमाही घाटा बढ़कर 340 करोड़ रुपये पर

रिलायंस होम फाइनेंस का तिमाही घाटा बढ़कर 340 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 22 जनवरी अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस का दिसंबर तिमाही का शुद्ध घाटा 339.55 करोड़ पर पहुंच गया। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में इसने 73.52 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया था।

कंपनी द्वारा शुक्रवार को बाजार को दी गयी जानकारी के अनुसार आलोच्य तिमाही में उसकी कुल आय गिरकर 174.66 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी दौरान आय 442.03 करोड़ रुपये थी।

इसी दौरान खर्च एक साल पहले के 549.03 करोड़ रुपये की तुलना में 688.97 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी के ऋणदाताओं ने अंतर-करदाता समझौते (आईसीए) को तीन माह के लिए और बढ़ा दिया था। कंपनी दिवाला संहिता के तहत निपटान प्रक्रिया में है। इसके लिए छह कंपनियों की बोलियां प्राप्त हुई हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Reliance Home Finance's quarterly loss widens to Rs 340 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे