मुकेश अंबानी की रिलायंस ने न्यूज़ बिजनेस बेचने की ख़बर का किया खंडन, प्रवक्ता ने कहा- पूरी तरह ग़लत ख़बर है

By भाषा | Published: November 28, 2019 05:57 PM2019-11-28T17:57:15+5:302019-11-28T18:03:45+5:30

ब्लूमबर्ग ने खबर चलायी थी कि रिलायंस अपना न्यूज़ बिजनेस टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप को बेचने के लिए बातचीत कर रहा है।

reliance denied rumor selling news business to times of india group | मुकेश अंबानी की रिलायंस ने न्यूज़ बिजनेस बेचने की ख़बर का किया खंडन, प्रवक्ता ने कहा- पूरी तरह ग़लत ख़बर है

मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं। (फाइल फोटो)

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बृहस्पतिवार को अपने न्यूज मीडिया कारोबार टाइम्स ग्रुप को बेचने की रिपोर्ट से इनकार किया। ब्लूमबर्ग ने इससे पहले खबर दी थी कि अंबानी समाचार से संबद्ध मीडिया संपत्ति टाइम्स ग्रुप को बेचने के लिये बातचीत कर रहे हैं।

एशिया के सबसे धनी व्यक्ति की वैसे कारोबार को हटाने की योजना है जिसमें नुकसान हो रहा है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रिलायंस इंडस्ट्रीज इस रिपोर्ट को सिरे से खारिज करती है। यह आधारहीन और पूरी तरह गलत है।’’

मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया का प्रकाशन करने वाली बेनेट कोलमैन एंड कंपनी, अंबानी की नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लि. के समाचार से जुड़े कारोबार की जांच-पड़ताल को लेकर सलाहकारों की नियुक्ति पर विचार कर रही है। इस बारे में बेनेट कोलमैन के प्रवक्ता से फिलहाल संपर्क नहीं हो पाया है।

रिलायंस ने 2014 में नेटवर्क-18 को 4,000 करोड़ रुपये में खरीदा था। नेटवर्क-18 वर्तमान में 56 स्थानीय चैलनों का प्रसारण करती है। ये चैनल समाचार और मनोरंजन से जुड़े हैं। नेटवर्क 18 के टेलीविजन चैनलों में सीएनबीसी टीवी 18, सीएनएन-आईबीएन, सीएनएन आवाज शामिल हैं।

इसके अलावा कंपनी वेबसाइट-फर्स्टपोस्ट डॉट कॉम, मनी कंट्रोल डॉट कॉम तथा पत्रिकाओं का प्रकाशन करती है। कंपनी के मनोरंजन चैनलों में कलर्स और एमटीवी शामिल हैं। भाषा रमण महाबीर महाबीर

Web Title: reliance denied rumor selling news business to times of india group

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे