बंद होगी 2000 रुपये के नोट की छपाई? सरकार ने दिया ये जवाब

By भाषा | Published: January 4, 2019 03:40 PM2019-01-04T15:40:26+5:302019-01-04T16:07:04+5:30

वित्त मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इसके बाद ये बात तेज हुई कि क्या 2000 नोटों की छपाई बंद होने वाली है।

RBI scales down printing of Rs 2000 note, Modi govt speak on this matter | बंद होगी 2000 रुपये के नोट की छपाई? सरकार ने दिया ये जवाब

बंद होगी 2000 रुपये के नोट की छपाई? सरकार ने दिया ये जवाब

आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने अपने ट्वीट में कहा कि अनुमानित जरूरत के हिसाब से नोटों की छपाई की योजना बनायी जाती है।

उन्होंने कहा, "सिस्टम में 2,000 रुपये के नोट पर्याप्त मात्रा में हैं। मूल्य के आधार पर इस समय जितने नोट चलन में मौजूद हैं, उनमें 35 प्रतिशत नोट 2,000 रुपये के ही हैं।”

गर्ग ने कहा, "हाल फिलहाल में 2,000 रुपये के नोटों की छपाई को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है।"
सरकार ने आठ नवंबर, 2016 को 500 और 1,000 रुपये के नोटों को चलन से हटा दिया था। उसके बाद रिजर्व बैंक ने 500 के नए नोट के साथ 2,000 रुपये का भी नोट जारी किया।

नवंबर 2016 में 500, 1000 रुपये के जिन नोटों को बंद किया गया उनका उस दौरान कुल मुद्रा चलन में करीब 86 प्रतिशत हिस्सा था। दो साल पहले नोटबंदी के बाद जारी किए गए 2,000 रुपये के करेंसी नोट की छपाई न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है।

वित्त मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इसके बाद ये बात तेज हुई कि क्या 2000 नोटों की छपाई बंद होने वाली है। नवंबर, 2016 में नोटबंदी के बाद सरकार ने 2,000 रुपये का नया नोट जारी किया था।

English summary :
Economic Affairs Secretary Subhash Chandra Garg said that the plans for printing of notes are made as per the projected requirement. Subhash Chandra Garg also said that in the system, there are substantial amount of notes of Rs. 2,000 with over 35 per cent of notes by value in circulation being of Rs 2000.


Web Title: RBI scales down printing of Rs 2000 note, Modi govt speak on this matter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे