आरबीआई ने बताया, नोटबंदी के बाद बंद हुए 500 और 1000 के नोटों को ऐसे किया जा रहा है नष्ट

By भाषा | Published: March 19, 2018 05:59 AM2018-03-19T05:59:40+5:302018-03-19T06:01:24+5:30

एक अनुमान के मुताबिक नोटबंदी के बाद आरबीआई के पास कुल 15.28 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं।

RBI said, 500 and 1000 notes closed after the note-offs are being done such as destruction | आरबीआई ने बताया, नोटबंदी के बाद बंद हुए 500 और 1000 के नोटों को ऐसे किया जा रहा है नष्ट

आरबीआई ने बताया, नोटबंदी के बाद बंद हुए 500 और 1000 के नोटों को ऐसे किया जा रहा है नष्ट

नई दिल्ली, 19 मार्च। लोगों के मन में यह सवाल काफी लंबे समय से उठ रहा है कि नोटबंदी के बाद बैंकों के पास जमा हुए 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों के साथ रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) क्या कर रहा है? आरबीआई ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि बैंकों के पास जमा हुए इन पुराने नोटों को नष्ट करने की प्रक्रिया जारी है।  

आरबीआई का कहना है कि इन नोटों को मशीनों के द्वारा टुकड़ों में काटकर और ईंट की तरह ठोस बनाकर एक टेंडर प्रक्रिया के जरिए नष्ट किया जा रहा है। आरबीआई ने यह जानकारी एक पत्रकार के द्वारा दायर की गई आरटीआई के जवाब में दी है।

एक अनुमान के मुताबिक नोटबंदी के बाद आरबीआई के पास कुल 15.28 लाख करोड़ रुपये जमा हुए हैं। आरबीआई ने अपने जवाब में कहा, '500 और 1000 के पुराने नोटों को पहले गिना जाता है, फिर इनके असली-नकली का वेरिफिकेशन किया जाता है। इसके बाद इन नोटों को आरबीआई की विभिन्न शाखाओं में मौजूद मशीनों के द्वारा टुकड़े-टुकड़े करके एक ईंट की तरह आकार बना दिया जाता है, फिर इन्हें टेंडर निकालकर नष्ट करवाया जाता है।' 

आरबीआई का कहना है कि वह इन नोटों को रीसाइकल नही करता है। देशभर में इन पुराने नोटों के वेरिफिकेशन के लिए लगभग 59 करंसी वेरिफिकेशन ऐंड प्रोसेसिंग मशीनों का इस वक्त इस्तेमाल हो रहा है। गौरतलब है कि 8 नवंबर 2016 को सरकार द्वारा नोटबंदी की घोषणा की गई थी और 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बैन कर दिया था। 

इसके कुछ दिन बाद ही सरकार ने 500 और 2000 रुपये के नए नोट जारी किए थे। कई अर्थशास्त्री और विपक्षी नेता केंद्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी पर लगातार सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन सरकार शुरुआत से ही इसे सफल बता रही है।

Web Title: RBI said, 500 and 1000 notes closed after the note-offs are being done such as destruction

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे