RBI ने दूसरी छमाही के लिए खुदरा महंगाई का अनुमान बढ़ाया, जीडीपी वृद्धि का अनुमान घटाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 5, 2019 12:32 PM2019-12-05T12:32:04+5:302019-12-05T12:32:04+5:30

CPI inflation: मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए आरबीआई ने दूसरी छमाही के लिए खुदरा महंगाई का अनुमान बढ़ा दिया है

RBI revises its CPI inflation projection upwards to 5.1-4.7% for H2 FY20 and 4-3.8% for H1 FY21 | RBI ने दूसरी छमाही के लिए खुदरा महंगाई का अनुमान बढ़ाया, जीडीपी वृद्धि का अनुमान घटाया

रिजर्व बैंक ने खुदरा मंहगाई अनुमान को बढ़ाया

Highlightsआरबीआई ने दूसरी छमाही के लिए खुदरा मंहगाई का अनुमान बढ़ायाआरबीआई ने खुदरा महंगाई अनुमान को 3.5 - 3.7 प्रतिशत से बढ़ाकर 5.1- 4.7 फीसदी किया

भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को अपनी मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए रेपो रेट को 5.15 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा। इस साल लगातार पांच बार रेपो रेट घटाने के बाद आरबीआई ने पहली बार इसकी दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। 

आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही के लिए खुदरा मुद्रास्फीति अनुमान बढ़ाकर 5.1- 4.7 प्रतिशत किया। पिछली मौद्रिक समीक्षा में इसे 3.5 - 3.7 प्रतिशत रखा गया था। 

माना जा रहा था कि देश की जीडीपी के वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में घटकर 4.5 प्रतिशत पर आ जाने और इसके पिछली 26 तिमाहियों में सबसे कम रहने के बाद आरबीआई रेपो रेट में कटौती कर सकती है। 

लेकिन आरबीआई ने आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिये नीतिगत रुख को उदार बनाए रखा है। 

वहीं रिजर्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिये सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 6.1 फीसदी से पांच प्रतिशत किया। 

Web Title: RBI revises its CPI inflation projection upwards to 5.1-4.7% for H2 FY20 and 4-3.8% for H1 FY21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे