लाइव न्यूज़ :

RBI Monetary Policy: लगातार 9वीं बार ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं, 6.5% पर रेपो रेट बरकरार

By आकाश चौरसिया | Published: August 08, 2024 10:19 AM

RBI Monetary Policy: आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने लगातार 9वीं बार जारी ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है, दूसरी तरफ रेपो रेट 6.5 फीसदी पर स्थिर है। हालांकि, उन्होंने खाद्य पदार्थ को लेकर बढ़ी महंगाई और बैंकों में जमा में हुई कटौती को लेकर चिंता जाहिर की।

Open in App
ठळक मुद्देआरबीआई गर्वनर ने एमपीसी बैठक में हुए निर्णय को लेकर की बड़ी घोषणा लगातर 9वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ, बैंक में घटती जमा को लेकर जाहिर की चिंताइसके साथ ये भी बताया कि वित्त-वर्ष में जीडीपी की ग्रोथ रेट क्या रहने वाली है

RBI Monetary Policy Live Updates: वित्त-वर्ष 2024-25 के लिए RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की तीसरी मीटिंग के बाद आज सुबह 10 बजे आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्‍त दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने बैठक के नतीजे घोषित करते हुए बताया कि इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, लगातार 9वीं बार रेपो रेट 6.50% पर बरकरार रखा गया है। केंद्रीय बैंक ने पिछले 18 महीनों से दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसका मतलब है कि आम आदमी को फिलहाल कर्ज को लेकर कोई राहत नहीं मिलेगी। 

आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने कहा, "घरेलू आर्थिक गतिविधि लचीली बनी हुई हैं। दूसरी तरफ, दक्षिण-पश्चिमी मानसून से सप्लाई-चैन प्रभावित हुई, उच्च संचयी खरीफ बुआई और जलाशयों के स्तर बढ़ने से खरीफ वाली फसलों के लिए अच्छा मानसून है। घरेलू मांग में सुधार के कारण विनिर्माण गतिविधियों में तेजी जारी है"। 

आरबीआई गवर्नर शक्तिकान्त दास ने पुराने होमलोन पर अतिरिक्त कर्ज (टॉप-अप होम लोन) लेने की प्रवृत्ति पर चिंता जताई; ऋणदाताओं से सुधारात्मक कार्रवाई करने का आह्वान भी किया है। 

आरबीआई (RBI) के अनुसार, बैंक में जमा भी कम हो गई और साथ ही बैंक इस कारण भी गुजर रहे हैं कि क्रेडिट कार्ड की डिमांड घट चुकी है, दूसरी ओर वैकल्पिक निवेश के रास्ते खुदरा निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक होते जा रहे हैं।

शक्तिकांत दास के मुताबिक, एमपीसी में सब्जी को लेकर बढ़ी महंगाई को लेकर बात हुई, जैसी कि केंद्रीय बैंक देख पा रहा है, एमपीसी किसी भी जोखिम को लेने के लिए तैयार नहीं है। इसे खाद्य वस्तुओं लगातार महंगाई के दौर से गुजर रही हैं, जिसके प्रभावों को रोकने और मौद्रिक नीति की विश्वसनीयता में अब तक हुए लाभ को बनाए रखने के लिए सतर्क रहना होगा।   

इसके साथ उन्होंने ये भी बताया कि वित्त वर्ष 25 में ग्रोथ 7.2 फीसदी से ज्यादा बढ़ने वाली हैं। जहां तक ​​उपभोक्ता प्राइस इंडेक्स का सवाल है, वित्त वर्ष 2015 के लिए आरबीआई के 4.5 फीसदी के पूर्वानुमान में कुछ मामूली वृद्धि के जोखिम हो सकते हैं। हालांकि, आरबीआई अगस्त एमपीसी बैठक में अपने पिछले अनुमान को बरकरार रख सकता है। 

शक्तिकांता दास ने FY25 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान 7.2% रहने का अनुमान बरकरार रखा है। पहली तिमाही के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 7.3% से घटाकर 7.1% कर दिया है, जबकि Q2 के लिए 7.2%, Q3 के लिए GDP ग्रोथ 7.3% और Q4 के लिए 7.2% GDP ग्रोथ का अनुमान पहले की तरह बरकरार रखा है।

गर्वनर ने कहा, "हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2015 में सीपीआई मुद्रास्फीति औसतन 4.8% रहेगी। केयर रेटिंग्स ने कहा कि इस स्थिति को देखते हुए, एमपीसी सावधानी बरतेगी और नीति दरों और रुख में किसी भी बदलाव पर विचार करने से पहले मुद्रास्फीति के दृष्टिकोण, विशेष रूप से खाद्य टोकरी के संबंध में उभरते जोखिमों पर और स्पष्टता की मांग करेगी"।

टॅग्स :भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)शक्तिकांत दासReserve Bank of India
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारबीएनपी पारिबा पर 31.8, हेवलेट पैकार्ड फाइनेंशियल पर 10.40, मुथूट व्हीकल एंड एसेट पर 7.9 और एसएमएफजी इंडिया क्रेडिट पर 23.1 लाख रुपये का जुर्माना

भारतGanpati 2024: RBI गर्वनर शक्तिकांत दास ने मुंबई में 'लालबाग का राजा' के किए दर्शन, यहां देखें वीडियो

कारोबारReserve Bank of India: एक्सिस बैंक पर 1.91 करोड़ और एचडीएफसी बैंक पर 10000000 रुपये का जुर्माना, वजह

कारोबारGanesh Chaturthi 2024 Bank Holiday: गणेश चतुर्थी के दिन किन शहरों में बैंक रहेंगे बंद? आज ही नोट कर लें लिस्ट

कारोबारमहिलाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराएं बैंक, RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा...

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारSubhadra Yojana: ओडिशा में सुभद्रा योजना, 5 साल, 10000000 महिला और ₹50000?, पीएम मोदी जारी करेंगे पहली किस्त, जानें कैसे उठाएं फायदा, अन्य राज्यों की महिला योजनाएं...

कारोबारLinkedIn पर बड़ा बदलाव, पत्रकार से यौन उत्पीड़न मामले के बाद सुरक्षा को लेकर सामने आया नया फीचर

कारोबारGold Rate Today: सोने ने निकाले आंसू, 74000 हजार के पार पहुंचा, जानें आज का लेटेस्ट रेट

कारोबारVande Metro Rail: भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो’ का नाम बदला, इस नाम से जाना जाएगा, आखिर क्या है वजह

कारोबारHDFC Bank: क्या है ‘परिवर्तन’, 2025 तक 500000 किसानों की आमदनी बढ़ाने का लक्ष्य, जानें इसके बारे में