रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने कहा- 2021-22 में जीडीपी ग्रोथ 10.5 फीसदी रहने का अनुमान

By विनीत कुमार | Published: February 5, 2021 10:33 AM2021-02-05T10:33:20+5:302021-02-05T10:52:51+5:30

मौद्रिक नीति: भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो में इस बार भी कोई कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो दर 4 प्रतिशत पर बरकरार रहेगी।

RBI Monetary Policy Committee unchanged rapo rate GDP growth projected 10.5 percent | रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने कहा- 2021-22 में जीडीपी ग्रोथ 10.5 फीसदी रहने का अनुमान

ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं: शक्तिकांत दास, आरबीआई गवर्नर

Highlightsरेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, मुद्रास्फीति के 5.2 प्रतिशत रहने का अनुमान: RBI शक्तिकांत दास ने कहा- वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी की ग्रोथ 10.5 फीसदी रहने का अनुमान

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से रेपो रेट में इस बार भी कोई बदलाव नहीं किया है। ऐसे में रेपो रेट अभी भी फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर ही रहेगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के फैसलों की घोषणा की।

साथ ही शक्तिकांत दास ने वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी वृद्धि दर 10.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया। बता दें कि आर्थिक सर्वे में इसे 11% रहने का अनुमान जताया गया था।

मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट (MSF) और बैंक रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह पहले की तरह ही 4.25% है। शक्तिकांत दास ने कहा कि चौथी तिमाही में सीपीआई महंगाई (CPI inflation) के 5.2 फीसदी रहने का अनुमान है।

शक्तिकांत दास ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में कैपिसिटी यूटिलाइजेशन सुधरा है और यह इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 63.3% रहा जो Q1 में केवल 47.3% था। उन्होंने साथ ही कहा कि अर्थव्यवस्था में रिकवरी और तेज हुई है। 
शक्तिकांत दास ने बताया कि रिजर्व बैंक ने धीरे-धीरे 27 मार्च 2021 तक बैंकों के नकद आरक्षित अनुपात को 3.5 प्रतिशत पर वापस लाने का भी निर्णय लिया है। 

इससे पहले आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की घोषणा से पूर्व आज भी शेयर बाजार में तेजी देखी गई। सेंसेक्स 400 अंक की तेजी के साथ पहली बार 51000 के पार पहुंच गया।

Web Title: RBI Monetary Policy Committee unchanged rapo rate GDP growth projected 10.5 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे