कोटक महिंद्रा बैंक पर 1.05 करोड़ और इंडसइंड बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें आखिर क्या है कारण

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 4, 2022 07:07 PM2022-07-04T19:07:26+5:302022-07-04T19:08:59+5:30

आरबीआई ने सहकारी क्षेत्र के चार बैंकों- नवजीवन कोऑपरेटिव बैंक, बलंगीर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, ढाकुरिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड कोलकाता और पलानी कोऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड पर भी जुर्माना लगाया है।

RBI imposes Rs 1-05 cr penalty Kotak Mahindra Bank penalty Rs 1 crore imposed IndusInd Bank non-compliance with certain Know Your Customer norms | कोटक महिंद्रा बैंक पर 1.05 करोड़ और इंडसइंड बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना, जानें आखिर क्या है कारण

इंडसइंड बैंक पर भी एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

Highlightsकेंद्रीय बैंक ने चार सहकारी बैंकों पर भी जुर्माना लगाने का फैसला किया है। 'अपने ग्राहक को जानो' (केवाईसी) मानकों का पालन नहीं करने पर लगाया गया है।उपभोक्ता संरक्षण एवं ऋण एवं अग्रिम संबंधी प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने पर लगा है।

मुंबईः भारतीय रिजर्व बैंक ने नियामकीय अनुपालन में कोताही बरतने पर कोटक महिंद्रा बैंक पर 1.05 करोड़ रुपये का मौद्रिक जुर्माना लगाया। इसके साथ ही इंडसइंड बैंक पर भी एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।

 

इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने चार सहकारी बैंकों पर भी जुर्माना लगाने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक ने कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक पर 1.05 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह जुर्माना 'जमाकर्ता शिक्षण एवं जागरूकता कोष योजना, 2014' के कुछ मानकों के उल्लंघन और अनधिकृत इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग लेनदेन में उपभोक्ता संरक्षण एवं ऋण एवं अग्रिम संबंधी प्रावधानों का अनुपालन नहीं करने पर लगा है। वहीं इंडसइंड बैंक पर सेबी ने एक करोड़ रुपये का जुर्माना 'अपने ग्राहक को जानो' (केवाईसी) मानकों का पालन नहीं करने पर लगाया गया है।

इसके अलावा आरबीआई ने सहकारी क्षेत्र के चार बैंकों- नवजीवन कोऑपरेटिव बैंक, बलंगीर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, ढाकुरिया कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड कोलकाता और पलानी कोऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड पर भी जुर्माना लगाया है।

इन पर एक लाख से लेकर दो लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया गया है। हालांकि, रिजर्व बैंक ने कहा कि जुर्माना लगाने का फैसला नियामकीय अनुपालन में हुई गड़बड़ियों पर आधारित हैं और ये बैंकों के अपने ग्राहकों के साथ समझौते या किसी भी लेनदेन की वैधता पर सवाल नहीं खड़ा करते हैं। 

Web Title: RBI imposes Rs 1-05 cr penalty Kotak Mahindra Bank penalty Rs 1 crore imposed IndusInd Bank non-compliance with certain Know Your Customer norms

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे