RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने ब्याज दरों में और कटौती के दिए संकेत, कहा- अभी अर्थव्यवस्था को लेकर सावधानी से आगे बढ़ना होगा

By भाषा | Published: August 27, 2020 12:20 PM2020-08-27T12:20:51+5:302020-08-27T12:47:48+5:30

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कोविड-19 के कारण खराब हुए आर्थिक हालात पर कहा कि महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को मजबूती के रास्ते पर लाने के लिए सावधानी के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।

RBI governor shaktikanta das on economy says has to proceeded with caution | RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने ब्याज दरों में और कटौती के दिए संकेत, कहा- अभी अर्थव्यवस्था को लेकर सावधानी से आगे बढ़ना होगा

अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए किए गए उपायों को जल्द नहीं हटाया जाएगा: आरबीआई गवर्नर (फोटो- एएनआई)

Highlightsआरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैंकिंग क्षेत्र लगातार मजबूत और स्थिर बना हुआ है चाहे दर में कटौती हो या अन्य कदम, हमारे तरकश के तीर अभी खत्म नहीं हुए हैं: शक्तिकांत दास

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ब्याज दरों में आगे और कटौती के संकेत देते हुए गुरुवार को कहा है कि कोविड-19 महामारी से अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए किए गए उपायों को जल्द नहीं हटाया जाएगा। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘चाहे दर में कटौती हो या फिर अन्य नीतिगत कदम, हमारे तरकश के तीर अभी खत्म नहीं हुए हैं।’ 

आरबीआई ने छह अगस्त को जारी नीतिगत समीक्षा में रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। केंद्रीय बैंक इससे पहले पिछली दो बैठकों में नीतिगत दर में 1.15 प्रतिशत की कटौती कर चुका है। फिलहाल रेपो दर चार प्रतिशत, रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत और सीमांत स्थायी सुविधा (एमसीएफ) दर 4.25 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम के बाद अर्थव्यवस्था को मजबूती के रास्ते पर लाने के लिए सावधानी के साथ आगे बढ़ना होगा। केंद्रीय बैंक द्वारा पिछले दिनों घोषित राहत उपायों के बारे में दास ने कहा, ‘किसी भी तरह से यह नहीं मानना चाहिए कि आरबीआई उपायों को जल्द हटा लेगा।’ 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रकोप और अन्य पहलुओं पर एक बार स्पष्टता होने के बाद आरबीआई मुद्रास्फीति और आर्थिक वृद्धि पर अपने पूर्वानुमान देना शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, बैंकिंग क्षेत्र लगातार मजबूत और स्थिर बना हुआ है और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का एकीकरण सही दिशा में एक कदम है।

दास ने कहा, ‘बैंकों का आकार जरूरी है, लेकिन दक्षता इससे भी महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘बैंक तनाव का सामना करेंगे, यह जाहिर सी बात है, लेकिन अधिक महत्वपूर्ण यह है कि बैंक चुनौतियों के समक्ष किस तरह से प्रतिक्रिया देते हैं और उसका सामना करते हैं।’ साथ ही दास ने कहा कि भारतीय बैकिंग सिस्टम सुरक्षित और स्थिर है।

English summary :
RBI did not make any change in the repo rates in the policy review released on August 6. The central bank had earlier cut the policy rate by 1.15 percent in the last two meetings. Currently, the repo rate is 4 percent, reverse repo rate is 3.35 percent and marginal standing facility (MCF) rate is 4.25 percent.


Web Title: RBI governor shaktikanta das on economy says has to proceeded with caution

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे