आरबीआई ने गोल्ड बॉन्ड की कीमत 4,777 रुपये प्रति ग्राम तय की, निर्गम 17 मई को खुलेगा

By भाषा | Published: May 14, 2021 08:56 PM2021-05-14T20:56:24+5:302021-05-14T20:56:24+5:30

RBI fixes gold bond price at Rs 4,777 per gram, issue will open on May 17 | आरबीआई ने गोल्ड बॉन्ड की कीमत 4,777 रुपये प्रति ग्राम तय की, निर्गम 17 मई को खुलेगा

आरबीआई ने गोल्ड बॉन्ड की कीमत 4,777 रुपये प्रति ग्राम तय की, निर्गम 17 मई को खुलेगा

मुंबई, 14 मई भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि उसने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22 के लिए निर्गम मूल्य 4,777 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है, जिसमें 17 मई से पांच दिनों तक निवेश किया जा सकता है।

सरकार ने मई 2021 से सितंबर 2021 तक छह किश्तों में बॉन्ड जारी करने का फैसला किया है। भारतीय रिजर्व बैंक भारत सरकार की ओर से बॉन्ड जारी करेगा।

आरबीआई ने कहा, ‘‘बॉन्ड का मूल्य 999 शुद्धता वाले सोने के अभिदान अवधि से पिछले सप्ताह के अंतिम तीन कारोबारी दिनों में बंद भाव के औसत के आधार पर तय किया जाता है... इस आधार पर मूल्य 4,777 रुपये प्रति ग्राम सोना है।’’

सरकार ने आरबीआई के साथ परामर्श के बाद ऑनलाइन आवेदन करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है। इनके लिए उन्हें डिजिटल माध्यम से भुगतान करना होगा।

आरबीआई ने कहा, ‘‘ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,727 रुपये प्रति ग्राम सोना होगा।’’

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना 2021-22 की पहली किश्त 17 मई 2021 से 21 मई 2021 तक अभिदान के लिए खुली रहेगी और बॉन्ड 25 मई को जारी किए जाएंगे।

ये बॉन्ड बैंकों (लघु वित्त बैंकों और भुगतान बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल), नामित डाकघरों और एनएसई तथा बीएसई जैसे मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों के जरिए बेचे जाएंगे।

योजना के तहत आम निवेशक न्यूनतम एक ग्राम सोना और अधिकतम चार किलो ग्राम सोना का निवेश कर सकते हैं। इसकी निवेश अवधि आठ वर्ष है, जिसमें पांचवे साल के बाद निकलने का विकल्प भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: RBI fixes gold bond price at Rs 4,777 per gram, issue will open on May 17

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे