आरबीआई ने रेपो रेट में की 25 प्वाइंट की कटौती, अब ईएमआई के बोझ से थोड़ी राहत

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 4, 2019 12:05 PM2019-04-04T12:05:39+5:302019-04-04T12:11:31+5:30

RBI cuts repo rate: रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 प्वाइंट की कटौती की है। अब नई दरें 6.25 प्रतिशत से घटकर 6 प्रतिशत हो गई हैं।

RBI cuts repo rate by 25 base points to 6% from 6.25% | आरबीआई ने रेपो रेट में की 25 प्वाइंट की कटौती, अब ईएमआई के बोझ से थोड़ी राहत

आरबीआई ने रेपो रेट में की 25 प्वाइंट की कटौती, अब ईएमआई के बोझ से थोड़ी राहत

भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति समीक्षा के आखिरी दिन नीतिगत दरों में 25 आधार अंक कटौती कर दी है। यानी अब रेपो रेट 6.25 प्रतिशत से घटकर 6 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इस बैठक की अध्यक्षता आरबीआई गवर्नर शक्ति कांत दास कर रहे थे। रेपो रेट घटने से आवास और वाहन पर चल रही ईएमआई पर ब्याज दर कम हो सकती है। इसके अलावा दिसंबर की पॉलिसी में आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए विकास दर 7.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। पहले यह 7.2 रखी गई थी। 

जो ब्याज दर आरबीआई बैंको से वसूलता है उसे रेपो रेट कहते हैं। रेपो रेट घटने का फायदा बैंकों को होता है। इसलिए बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए ब्याज दरों में कटौती कर देते हैं।

कई अर्थशास्त्रियों ने रिजर्व बैंक से रेपो रेट में कटौती का आवाहन किया था। अर्थशास्त्री अरविंद विरमानी समेत अर्थशास्त्रियों के एक समूह ने रिजर्व बैंक की चालू वित्त वर्ष की पहली मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर में कम-से-कम 0.25 प्रतिशत की कटौती की बात कही थी।


विरमानी ने कहा कि यह आरबीआई को समझना है कि देश में फिलहाल वास्तविक ब्याज दर काफी ऊंची है। एसोचैम-ईग्रो फाउंडेशन द्वारा आरबीआई की मौद्रिक नीति पर आयोजित एक परिचर्चा में उन्होंने कहा, ‘‘मौद्रिक नीति में ढील का यह बहुत उपयुक्त समय है।’’

Web Title: RBI cuts repo rate by 25 base points to 6% from 6.25%

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे