राकेश झुनझुनवाला की नई एयरलाइन 'आकासा एयर' को डीजीसीए से हवाई परिचालन प्रमाणपत्र मिला, जुलाई के अंत में शुरू होगा परिचालन

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 7, 2022 06:22 PM2022-07-07T18:22:50+5:302022-07-07T18:24:29+5:30

'आकासा एयर'  के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने कहा कि एयरलाइंस ने आज अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर स्वागत किया।

Rakesh Jhunjhunwala Akasa Air gets an airline license from DGCA. The airline can start operations DGCA | राकेश झुनझुनवाला की नई एयरलाइन 'आकासा एयर' को डीजीसीए से हवाई परिचालन प्रमाणपत्र मिला, जुलाई के अंत में शुरू होगा परिचालन

नई एयरलाइन 'आकासा एयर' को विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए से हवाई परिचालन प्रमाणपत्र मिल गया है।

Highlights'आकासा एयर' हाल ही में चालक दल की पोशाक से पर्दा उठाया। बोइंग 737 मैक्स विमान की आपूर्ति हासिल की थी।कंपनी की इस सप्ताह परीक्षण उड़ानें संचालित करने की योजना है।

नई दिल्लीः राकेश झुनझुनवाला की नई एयरलाइन 'आकासा एयर' को विमानन क्षेत्र के नियामक डीजीसीए से हवाई परिचालन प्रमाणपत्र मिल गया है। कंपनी ने कहा कि जुलाई के अंत में परिचालन शुरू होगा।एयरलाइन को अमेरिका के सिएटल में 15 जून को विमान की औपचारिक चाबियां मिली थीं।

'आकासा एयर' ने पिछले नवंबर में बोइंग को 72 बोइंग 737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया था, जिसमें से यह पहली आपूर्ति है। 'आकासा एयर'  के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने कहा कि एयरलाइंस ने आज अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर स्वागत किया।

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला प्रवर्तित 'आकासा एयर' हाल ही में चालक दल की पोशाक से पर्दा उठाया। यह विमानन कंपनी इस महीने के अंत तक उड़ान भर सकती है। 'आकासा एयर'  ने 21 जून को भारत में अपने पहले बोइंग 737 मैक्स विमान की आपूर्ति हासिल की थी। कंपनी की इस सप्ताह परीक्षण उड़ानें संचालित करने की योजना है।

इसके बाद उसे वाणिज्यिक परिचालन शुरू करने के लिए एयर ऑपरेटर परमिट मिलेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि पोशाक को चालक दल के व्यस्त उड़ान कार्यक्रम के मद्देनजर उनके आराम ध्यान को रखकर तैयार किया गया है। 'आकासा एयर'  ने कहा कि यह पहली भारतीय एयरलाइन है, जिसने कस्टम ट्राउजर और जैकेट पेश किए हैं।

उनके कपड़े विशेष रूप से 'आकासा एयर'  के लिए बनाए गए हैं। इन कपड़ों को समुद्री कचरे से निकाली गई प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल करके बनाया गया है। कंपनी ने बताया कि पोशाक को डिजायन करते वक्त सौंदर्य के साथ ही सहूलियत का भी ध्यान रखा गया।

Web Title: Rakesh Jhunjhunwala Akasa Air gets an airline license from DGCA. The airline can start operations DGCA

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे