यात्री सेवा पर 59000 करोड़ रुपये की सब्सिडी, पेंशन पर 60000 करोड़ रुपये, वेतन और ईंधन पर खर्च, वैष्णव ने कहा-वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट को अभी बहाल नहीं...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 14, 2022 06:50 PM2022-12-14T18:50:49+5:302022-12-14T18:53:05+5:30

लोकसभा में महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा के पूरक प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह बात कही।

Railway Minister Ashwini Vaishnav said Rs 59000 crore subsidy service, 60000 crore pension, 97000 crore salary 40000 spent on fuel senior citizens is not yet restored | यात्री सेवा पर 59000 करोड़ रुपये की सब्सिडी, पेंशन पर 60000 करोड़ रुपये, वेतन और ईंधन पर खर्च, वैष्णव ने कहा-वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट को अभी बहाल नहीं...

ईंधन पर 40 हजार करोड़ रुपये खर्च होता है।

Highlightsकोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से यह छूट स्थगित है। वेतन के मद में जारी होने वाली राशि 97 हजार करोड़ रुपये है।ईंधन पर 40 हजार करोड़ रुपये खर्च होता है।

नई दिल्लीः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को संकेत दिया कि रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट को अभी बहाल नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने साथ ही कहा कि पिछले वर्ष यात्री सेवा के लिए 59 हजार करोड़ रुपये सब्सिडी दी गई और रेलवे पर पेंशन, वेतन संबंधी भार बहुत ज्यादा है।

लोकसभा में महाराष्ट्र से निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा के पूरक प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह बात कही। नवनीत राणा ने पूछा था कि रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट को कब तक बहाल किया जायेगा? ज्ञात हो कि कोविड-19 महामारी शुरू होने के बाद से यह छूट स्थगित है।

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे ने यात्री सेवाओं के मद में 59 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की है जो काफी बड़ी राशि है एवं कुछ राज्यों के वार्षिक बजट से ज्यादा है। उन्होंने यह भी कहा कि पेंशन के मद में रेलवे द्वारा जारी राशि 60 हजार करोड़ रुपये और वेतन के मद में जारी होने वाली राशि 97 हजार करोड़ रुपये है।

इसके अलावा ईंधन पर 40 हजार करोड़ रुपये खर्च होता है। अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘‘ हमने पिछले वर्ष यात्रियों को 59 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दी है और नयी सुविधाएं आ रही हैं। अगर कोई नया फैसला करना है तब हम करेंगे। लेकिन अभी की स्थिति में सभी को रेलवे की स्थिति को देखना चाहिए।’’

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में वैष्णव ने कहा कि अभी वंदे भारत ट्रेन 500 से 550 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तक चलती हैं और एक बार उपयुक्त ढांचा तैयार होने पर इन्हें और लम्बी दूरी तक के लिए भी चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर अयोध्या को ट्रेन के माध्यम से देश के हर क्षेत्र से जोड़ने की योजना है। 

Web Title: Railway Minister Ashwini Vaishnav said Rs 59000 crore subsidy service, 60000 crore pension, 97000 crore salary 40000 spent on fuel senior citizens is not yet restored

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे