रेलटेल का आईपीओ जारी, 2.64 गुना सब्सक्राइब, क्या है कीमत, जानिए इसके बारे में सबकुछ...

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 17, 2021 02:49 PM2021-02-17T14:49:24+5:302021-02-17T14:51:39+5:30

RailTel Corporation IPO: दूरसंचार बुनियादी ढांचा प्रदान करने वाली रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के पहले दिन 2.64 गुना अभिदान मिला।

RailTel Corporation IPO subscribed 2-64 times launch february price band lot details | रेलटेल का आईपीओ जारी, 2.64 गुना सब्सक्राइब, क्या है कीमत, जानिए इसके बारे में सबकुछ...

बिक्री के लिये 6,11,95,923 शेयरों की पेशकश की गयी है।

Highlightsकंपनी का आप्टिकल फाइबर नेटवर्क 55,000 किलोमीटर से अधिक है।देश के विभिन्न शहरों में 5,677 रेलवे स्टेशन इसके दायरे में आते हैं।मंत्रिमंडल ने 25 प्रतिशत तक सरकारी हिस्सेदारी बिक्री के लिये आईपीओ लाने को मंजूरी दी थी।

RailTel Corporation IPO:शेयर बाजार में एक और आईपीओ की घोषणा की गई। आईआरएफसी के बाद भारतीय रेलवे से जुड़ी एक और कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन अब अपने पब्लिक इशू के साथ आ रही है। पहले दिन काफी अच्छा रिस्पांस मिला।

पहले दिन ही रेलटेल का आईपीओ  2.64 गुना सब्सक्राइब हो गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध ताजा आंकड़े के अनुसार 819.24 करोड़ रुपये की पेशकश के लिये कुल 16,13,74,220 शेयरों के लिये बोलियां आयी जबकि बिक्री के लिये 6,11,95,923 शेयरों की पेशकश की गयी है।

गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 75 प्रतिशत जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के मामले में 4.99 गुना अभिदान मिला है। निर्गम के लिये कीमत दायरा 93-94 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी ने इससे पहले, 14 बड़े यानी एंकर निवेशकों से 244 करोड़ रुपये जुटाये।

रेलटेलः कीमत का दायरा 93-94 रुपये

 सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने गुरुवार को अपने आईपीओ के लिए बोली का दायरा 93-94 रुपये तय किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए सरकार 87,153,369 इक्विटी शेयरों की पेशकश कर रही है, जिसकी हिस्सेदारी 27.16 प्रतिशत होगी। कंपनी देश भर में ब्रॉडबैंड टेलीकॉम और मल्टीमीडिया नेटवर्क मुहैया कराती है।

सेबी ने रेलटेल कॉरपोरेशन के आईपीओ को मंजूरी दी थी

सार्वजनिक क्षेत्र की रेल टेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. को बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये 7,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी थी। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा दस्तावेज के अनुसार आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश के रूप में होगा। इसके तहत सरकार 8.66 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी।

सेबी की ताजा जानकारी के अनुसर कंपनी ने अक्टूबर में आईपीओ के लिये जरूरी दस्तावेज जमा किए थे। उसे छह नवंबर को सेबी से मंजूरी मिल गयी। मर्चेन्ट बैंक सूत्रों के अनुसार आईपीओ से 7,000 करोड़ रुपये जुटाये जाने का अनुमान है।

मिनीरत्न सार्वजनिक उपक्रम देश में सबसे बड़ा दूरसंचार ढांचागत सुविधा प्रदाता कंपनियों में से एक है। उसके पास रेलवे ट्रैक के साथ ऑप्टिकल फाइबर विशाल नेटवर्क है। कंपनी देश भर में ब्रॉडबैंड दूरसंचार और मल्टीमीडिया नेटवर्क उपलब्ध कराती है।

Web Title: RailTel Corporation IPO subscribed 2-64 times launch february price band lot details

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे