यस बैंक के निदेशक आर चंद्रशेखर का इस्तीफा, बोर्ड में बदलाव चाहते हैं प्रवर्तक

By भाषा | Published: November 20, 2018 03:04 AM2018-11-20T03:04:48+5:302018-11-20T03:04:48+5:30

बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, "हम सूचित करना चाहते हैं कि बैंक के गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक आर चंद्रशेखर ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने चंद्रशेखर के इस्तीफे के पीछे निजी कारण का हवाला दिया है। 

R Chandrasekhar resigns from YES Bank, promoter wants change in board | यस बैंक के निदेशक आर चंद्रशेखर का इस्तीफा, बोर्ड में बदलाव चाहते हैं प्रवर्तक

यस बैंक के निदेशक आर चंद्रशेखर का इस्तीफा, बोर्ड में बदलाव चाहते हैं प्रवर्तक

नई दिल्ली, 19 नवंबरः निजी क्षेत्र के यस बैंक के बोर्ड से स्वतंत्र निदेशक आर चंद्रशेखर ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। बैंक ने नियामक को दी जानकारी में यह बात कही। इसके अलावा, बैंक के प्रवर्तकों की सहमति मिलने के बाद बैंक अपने निदेशक मंडल का नये सिरे से पुनर्गठन करना चाहता है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, "हम सूचित करना चाहते हैं कि बैंक के गैर कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक आर चंद्रशेखर ने निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। बैंक ने चंद्रशेखर के इस्तीफे के पीछे निजी कारण का हवाला दिया है। 

सूत्रों ने बताया कि यस बैंक की मनोनयन एवं पारितोषिक समिति बोर्ड सदस्यों के प्रदर्शन की समीक्षा कर रही है। जो शुरुआती जानकारी मिली है उसके अनुसार बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राणा कपूर और मधु कपूर दोनों की अगुवाई में प्रवर्तक समूह बैंक के बोर्ड में पूर्ण बदलाव के पक्ष में हैं। 

सूत्रों ने कहा कि बैंक के बोर्ड की बैठक 13 नवंबर को हुई थी और ताजा घटनाक्रम उसी का नतीजा हैं। उन्होंने कहा कि नए बोर्ड सदस्य दोनों प्रवर्तक समूहों को स्वीकार्य होंगे। दोनों की प्रवर्तक यस बैंक के बोर्ड में बदलाव और बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पा रहे सदस्यों को हटाने के पक्ष में हैं। 

इससे पहले पिछले सप्ताह राणा कपूर के उत्तराधिकारी की तलाश के लिये गठित समिति से भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व चेयरमैन ओ पी भट्ट ने इस्तीफा दे दिया था। भट्ट ठप हो चुकी एयरलाइन किंगफिशर एयरलाइंस को कर्ज दिए जाने के मामले में सीबीआई की जांच के घेरे में हैं। 

इसके अलावा 14 नवंबर को बैंक के गैर कार्यकारी चेयरमैन अशोक चावला ने इस्तीफा दे दिया था। चावला का नाम एयरसेल मैक्सिस मामले में सीबीआई द्वारा दायर आरोपपत्र में आया था।

Web Title: R Chandrasekhar resigns from YES Bank, promoter wants change in board

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे