अगले पांच वर्षों में 89 अरब डॉलर का अवसर हो सकता है निजी ऋण: रिपोर्ट

By भाषा | Published: November 25, 2021 02:26 PM2021-11-25T14:26:33+5:302021-11-25T14:26:33+5:30

Private loans could be $89 billion opportunity in next five years: Report | अगले पांच वर्षों में 89 अरब डॉलर का अवसर हो सकता है निजी ऋण: रिपोर्ट

अगले पांच वर्षों में 89 अरब डॉलर का अवसर हो सकता है निजी ऋण: रिपोर्ट

मुंबई, 25 नवंबर गैर-बैंक ऋणदाता और ऋण कोष अगले पांच वर्षों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले निजी ऋण में 89 अरब डॉलर तक का निवेश कर सकते हैं जिससे 12 प्रतिशत से ज्यादा का मुनाफा मिल सकता है। बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट में यह कहा गया है।

परामर्श सेवा प्रदाता ईवाई की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले पांच वर्षों में अनसुलझी गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) के मौजूदा स्टॉक, ताजा क्रेडिट डिफॉल्ट और विशेष स्थिति के अवसरों की वजह से संकटग्रस्त परिसंपत्ति निवेश के अवसर लगभग 25 अरब डॉलर के मूल्य के हो सकते हैं।

ईवाई के भागीदार दिनकर वेंकटसुब्रह्मण्म ने कहा, “भारत निजी ऋण निवेशकों के लिए एक बड़ा संरचनात्मक अवसर प्रदान कर रहा है। बैड लोन के बाद, पारंपरिक ऋणदाता जोखिम से दूर हो गए हैं, जबकि गैर बैकिंग वित्त कंपनियां (एनबीएफसी) तरलता के संकट से उबर रही हैं, जिसने उन्हें 2018 में घेर लिया था। इसने निजी ऋण प्रदाताओं के लिए एक बड़े अवसर ने जन्म लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Private loans could be $89 billion opportunity in next five years: Report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे